Hindi Sahayata » एडसेंस » Blog Ko Google Adsense Se Approve Kaise Kare Best Tips in 2024

Blog Ko Google Adsense Se Approve Kaise Kare Best Tips in 2024

Google Adsense Approval Kaise Kare 2024

2024 Me Google Adsense Se Approval Lene Ke Bes Tips


Google Adsense Approve Kaise Kare 100℅ Tips 2024

अगर आपको अपने Blog Website पर Google Adsense Se Approval लेने में परेशानी जा रही है या फिर आपको वे Tips और Tricks पता नहीं है कि Blog Website Par Adsense Se Approval Kaise Le , तो आज की इस जानकारी पर हम आपको वे Tips बताने वाले हैं जिससे आप 24 घण्टे में Google Adsense Se Approval Kaise Le Sakate Hai । तो आप नीचे बताई गई जानकारी फॉलो कीजिये ।

Google Adsense Se Approval न मिलने के कारण

हमने नीचे उन लिस्ट को साझा किया है जिसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गलती करते हैं , जिसकी वजह से आपको Google Adsense Se Approval नहीं मिलता ।

  1. दूसरी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पेस्ट करना ।
  2. नैविगेशन का क्लियर न होना ।
  3. आपके वेबसाइट स्पीड का धीमा होना ।
  4. वेबसाइट का Responsive न होना ।
  5. वेबसाइट पर  डार्क थीम का उपयोग करना ।
  6. अपर्याप्त पोस्ट का होना ।
  7. कम से कम एक महीने वेबसाइट का पुराना न होना ।
  8. Google Search Console में वेबसाइट का सबमिट न होना ।
  9. Google Search Result में वेबसाइट का इम्प्रेशन न होना ।
  10. Adsense Guidelines के हिसाब से आपके वेबसाइट पर पेज का न होना ।
  11. पोस्ट के अंदर अत्यधिक इमेज का उपयोग करना ।
  12. पोस्ट के अन्दर अपर्याप्त शब्दों का इस्तेमाल करना ।
  13. आपके वेबसाइट का डिजाइन Adsense Friendly न होना ।
  14. इल्लीगल कॉन्टेंट पब्लिश करना ।
  15. Movie Downloading वेबसाइट का होना ।
  16. ब्लॉग पोस्ट का यूनिक न होना ।

तो यह हैं वे कारण जिनमें से आप कोई न कोई एक मिस्टेक को आप , अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं , जिसकी वजह से Google Adsense आपके वेबसाइट पर Approval नहीं देता है । खैर कोई कोई बात नहीं अगर आप इन लिस्ट में दी गई जितने भी मिस्टेक्स हैं उन में से आप किसी एक मिस्टेक का इस्तेमाल करते हैं तो आप उस मिस्टेक को छोड़ दीजिये और नीचे हमने कुछ Tips बताई हुई है , जिसे आप फॉलो करके आप 100% अपने वेबसाइट पर Google Adsense Se Approval प्राप्त कर सकते हैं ।

2023 Me Google Adsense Se Approval Lene Ke Tips

  1. पर्याप्त और यूनिक पोस्ट लिखें ।
  2. नेविगेशन क्लियर करें ।
  3. Adsense Friendly Theme का इस्तेमाल करें ।
  4. वेबसाइट की स्पीड बढ़ायें ।
  5. Adsense Guidelines पेज बनायें ।
  6. थर्ड पार्टी विज्ञापन का इस्तेमाल न करें ।
  7. ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में सबमिट करें

पर्याप्त और  यूनिक पोस्ट लिखें

अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Adsense Ke लिये सबमिट करने से पहले आपको यह चेक करना होगा कि , आपके ब्लॉग पर टोटल कितने पोस्ट हैं और आप कोशिश यह करें कि जितना हो सके उतना ज्यादा लम्बा पोस्ट लिखने का प्रयास करें , आपके पोस्ट की लंबाई कम से कम 500 शब्दों का होना चाहिये । गूगल एडसेंस हेतु अप्लाई करने के लिये आपके ब्लॉग पर कम से कम 15 पोस्ट का होना जरूरी है । अगर आपके ब्लॉग पर 15 पोस्ट से कम हैं तो आप एडसेंस के लिये अप्लाई न करें , अन्यथा एडसेंस आपके एप्पलीकेशन को रिजेक्ट कर देगा तो अप्लाई करने का आपका कोई मतलब नहीं रहेगा । इसलिये पहले आप अपने ब्लॉग पर टोटल 15 पोस्ट्स पब्लिश कीजिये उसके बाद Google Adsense Ke Liye Apply करिये ।

नेविगेशन क्लियर करें

अगर आपके ब्लॉग पर नेविगेशन क्लियर नहीं होंगे तो आपको एडसेंस रिप्लाई में Site Under Construction का मैसेज देगा । इसलिये पहले आप अपने नेविगेशन मेनू को फिक्स करें उसके बाद अप्लाई करें । नेविगेशन मेनू फिक्स करने के लिये आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको इतना ही करना है कि आपके हर एक मेनू कैटेगरी लेबल पर कम से कम 5 पोस्ट ऐड होने चाहिये यानी कि जब कोई आपके नेविगेशन मेनू में दी गई लेबल लिस्ट में से किसी एक लेबल पर क्लिक करे , तो उस लेबल पर 5 पोस्ट ऐड होने चाहिये उदाहरण के लिये मान लीजिये नीचे दी गई लिस्ट आपके वेबसाइट की नेविगेशन मेनू है : -
  • Adsense
  • YouTube
  • Google
  • Facebook
और इन हर एक कैटेगरी पर कम से कम 5 पोस्ट होना चाहिये । जैसे कि : -
  • Adsense कैटेगरी पर 5 पोस्ट
  • YouTube कैटेगरी पर 5 पोस्ट
  • Google कैटेगरी पर 5 पोस्ट
  • Facebook कैटेगरी पर 5 पोस्ट
जरूरी नहीं है कि सभी कैटेगरी पर 5 पोस्ट ही हो इससे ज्यादा रहेगा तो भी चलेगा । कहने का मतलब यदि सामने वाला यूजर आपके मेनू कैटेगरी Adsense पर क्लिक करे तो यूजर को कम से कम 5 पोस्ट की लिस्ट Show होनी चाहिये अधिक उदाहरण के लिये आप नीचे इमेज को देखिये ।

Adsense Friendly Theme का इस्तेमाल करें

Google Adsense आपके वेबसाइट में सबसे पहले आपके थीम को देखना है । आपके वेबसाइट का थीम वाइट कलर में होने के साथ-साथ Responsive होने चाहिये और एडसेंस वाइट थीम को ज्यादा पसंद करता है । तो आप इस बात का खास ध्यान रखें । इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगी जहाँ से आप बढ़िया डिजाइन वाला Responsive Theme Free Me Download कर सकते हैं ।

वेबसाइट की स्पीड बढ़ायें

Google Adsense Approval न मिलने का यह भी एक कारण हो सकता है , अगर आपके वेबसाइट की स्पीड काफी स्लो है , तो ऐसे में विसिटर्स आपके वेबसाइट को इग्नोर कर देता है और किसी दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है , साथ ही इससे आपके वेबसाइट की गूगल सर्च रिजल्ट रैंकिंग में भी प्रभाव डालता है , इसलिये आप इस मिस्टेक को भी ठीक करने का प्रयास करें । जितना ज्यादा आपके वेबसाइट की स्पीड रहेगी , उतना ही ज्यादा आपका वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंकिंग करेगी ।

Adsense Guidelines पेज बनायें

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी काम आपको पहले यह कर लेना है कि , आपके ब्लॉग पर About us , Contact us और Privacy Policy का पेज बना लेना है और इन पेजेस को टॉप हैडर या फुटर एरिया पर ऐड कर देना है । अगर आपने इन पेजेस को नहीं बनाया तो आप लाखों कोशिश कर लीजिये , आपको Google Adsense Ka Approval कभी नहीं मिल सकता । ध्यान रहे आपका ये तीनों पेज का कंटेंट लगभग 80% यूनिक होने चाहिये । एडसेंस एप्पलीकेशन रिजेक्शन का असली टॉप कारण यही है , इसके अलावा भी आप Terms And Conditions और डिस्क्लेमर बगैरा का भी पेज ऐड कर सकते हैं , जरूरी नहीं है कि सिर्फ इन तीनों को ही ऐड करें ।

थर्ड पार्टी विज्ञापन का इस्तेमाल न करें

यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Google Adsense Ka Approval लेना चाहते हैं तो आप थर्ड पार्टी एड न्यूटवर्क का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें । अन्यथा आपके एडसेंस एप्पलीकेशन रिजेक्ट होना 101% है , क्योंकि यह Google Adsense से खिलाफ है इसलिये आप थर्ड पार्टी एडवरटाइजमेन्ट का उपयोग बिल्कुल भी न करें । अगर आप थर्ड पार्टी एडवरटाइजमेन्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Google Adsense का इस्तेमाल न करें । आपको दोनों में से कोई एक ही काम करना होगा या तो आप एडसेंस का इस्तेमाल करें या फिर थर्ड पार्टी एडवरटाइजमेन्ट का ।

ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर सबमिट करें

गूगल सर्च रिजल्ट में अपने ब्लॉग दिखाने के लिये पहले आपको Google Search Console में अपना ब्लॉग सबमिट करना होता है , ताकि गूगल हमारे ब्लॉग को आसानी से ढूँढ सके ,  साथ ही Google Adsense एप्पलीकेशन रिजेक्ट होने का यह भी एक कारण होता है Google Search Console पर आपके ब्लॉग का सबमिट न होना । इसलिये आपको अपना ब्लॉग Google Search Console में सबमिट कर देना चाहिये ।

तो यह थी एक छोटी सी जानकारी 2023 Me Google Adsense Se Approval Lene Ke Tips अगर आप हमारे द्वारा बताई गई इन सभी जानकारी फॉलो करते हैं तो आप को Google Adsense Ka Approval मिलना 100% गारण्टी है । उम्मीद है कि आप को हमारी द्वारा बताई गई जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हों और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछें ।

Add a Comments

All comments will be moderated before being published.

RELATED ITEMS

Monthly Popular