हिन्दी सहायता ब्लॉग एक ऑनलाइन समुदाय है , जहाँ पर लोगों की मदद करने के लिये उपयोगी और मददगार सामग्री मुफ्त प्रदान की जाती है ।
Hindi Sahayata » ब्लॉगिंग » YouTube Clone Website Kaise Banaye स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

YouTube Clone Website Kaise Banaye स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

25-08-2023, 21:17
18
0

अगर आप अपना खुद का YouTube Clone Website बनाना चाहते हैं , तो आज की इस पोस्ट पर हम आपको YouTube Clone Website बनाना बतायेंगे । अच्छी बात तो यह है कि अगर आप इस वेबसाइट को एक बार बना लेते हैं तो आपको अपनी इस वेबसाइट पर बार-बार वीडियोस अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी , क्योंकि आपके वेबसाइट पर वे सभी वीडियोस ऑटोमैटिक Show होंगी जो YouTube पर पब्लिश है । और दूसरी बात यदि आपने  अपने वेबसाइट को गूगल एडसेन्स के साथ अप्रूवल करा लेते हैं तो आपकी इससे इनकम भी होगी । अगर आप को एडसेंस से अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप एडसेंस के अलावा किसी दूसरी कंपनी का भी एडवर्टिजमेंट यूज कर सकते हैं । YouTube Clone Website Kaise Banaye उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये जिसकी मदद से आप अपना खुद का एक YouTube Clone Website बना सकते हैं ।


YouTube Automatic Website Requirements 


पहले हम बात करते हैं कि इस वेबसाइट को बनाने के लिये आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी ।
इस वेबसाइट को बनाने के लिये आपको 4 स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।
1. Domain Name
2. Hosting
3. Update Name Server
4. YouTube API v3 PHP Script


1. Domain Name : अगर हम बात करें डोमेन नेम की , तो पहले आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होता है । डोमेन नेम यानी कि यह आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता जिसे डोमेन नेम कहा जाता है ।
जैसे - google.com , youtube.com और facebook.com
डोमेन नेम आपको ₹99 से लेकर ₹500 के बीचे में मिल जाता है , तो सबसे पहले आपको अपना एक डोमेन नेम परचेस कर लेना है ।
            इंटरनेट पर ऐसे बहुत से अच्छे-अच्छे वेबसाइट हैं , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर करा सकते हैं , जिनमे से godaddy और bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप बहुत ही कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर करा सकते हैं ।


2. Hosting : इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के लिये हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की आवश्यकता होती है , जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करके उसे लाइव करेंगे उसे होस्टिंग कहा जाता है । होस्टिंग के लिये भी इंटरनेट पर काफी सारे अच्छे-अच्छे वेबसाइट हैं जहाँ पर आप बहुत ही कम कीमत पर होस्टिंग परचेस कर सकते हैं , जिनमें से GoViralHost और Micro Hosting एक बढ़िया वेबसाइट है जहाँ पर आपको बहुत बढ़िया रेट में होस्टिंग मिल मिल जायेगी । 
तो दूसरी स्टेप में आप होस्टिंग परचेस कर लीजिये ।


3. Update Name Server : अगर आपने अपना डोमेन और होस्टिंग अगल-अलग वेबसाइट से परचेस किया है तो आपको अपने डोमेन को अपने होस्टिंग से लिंक करना होता है यानी कि नेम सर्वर अपडेट करना होता है , तभी आपका होस्टिंग आपके डोमेन पर काम करेगी । और अगर आपने डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही वेबसाइट से परचेस किया है तो आपको नेम सर्वर अपडेट करने की जरूरत नहीं है । 
नेम सर्वर अपडेट कैसे किया जाता है उसकी टूटोरियल आप YouTube पर देख सकते हैं , इस टॉपिक पर आपको YouTube पर अनेक से वीडियोस मिल जायेंगी ।


4. YouTube API v3 PHP Script : इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपको एक YouTube API v3 PHP Script की जरूरत होगी । जिसे आप अपने पैनल पर इनस्टॉल करेंगे । इंटरनेट पर आपको बहुत से  YouTube API v3 PHP Script मिल जायेगी । अगर आप हमारे पास से YouTube API v3 PHP Script परचेस करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Buy YouTube PHP Script पर क्लिक करके हमारे पास से इस स्क्रिप्ट को परचेस कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Demo YouTube PHP Script पर क्लिक करके इसकी डेमो भी देख सकते हैं ।

1. Demo YouTube PHP Script
2. Buy YouTube PHP Script

इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद आपको अपना स्क्रिप्ट अपने पैनल पर इनस्टॉल करना होता है । YouTube Clone Website Kaise Banaye उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।


YouTube Clone Website Kaise Banaye

हमने YouTube Clone Website बनाने की पूरी कम्पलीट प्रक्रिया नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से YouTube Clone  Website आसानी से बना सकते हैं ।

1. सबसे पहले आप यहाँ से YouTube API v3 PHP Script को डाउनलोड करें ।
2. उसके बाद आप इस स्क्रिप्ट को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
3. इस स्क्रिप्ट के अंदर आपको दो zip फाइल्स मिलेगी documentation.zip और main.zip 
            अगर आप चाहें तो documentation.zip को एक्सट्रेक्ट करके इसकी डाक्यूमेंट्स को पढ़ सकते हैं ।


डाटाबेस बनायें


इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करते समय आपको अपने सर्वर डेटाबेस डिटेल्स की  रिक्वायरमेंट्स होगी इसलिये पहले आप डेटाबेस क्रिएट कर लीजिये ।
1. डेटाबेस बनाने के लिये आप अपने cPanel पर लॉगिन करें ।
2. उसके बाद MySQL® Database Wizard के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

3. इसके बाद आप यहाँ पर अपने डेटाबेस का नाम टाइप करें जो भी नाम आप देना चाहते हैं , उसके बाद नीचे Next Step के ऊपर क्लिक करें ।


4. उसके बाद नीचे कुछ डिटेल्स फील करें - 
   1. यहाँ डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
   2. यहाँ डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
   3. यहाँ डेटाबेस का पासवर्ड दोबारा से टाइप करें ।
   4. उसके बाद नीचे Create User के ऊपर क्लिक करें ।


5. इसके बाद ALL PRIVILEGES को चेक मार्क करें और नीचे Next Step के ऊपर क्लिक करें ।


6. उसके बाद आपकी डेटाबेस बन जायेगी और डेटाबेस का यूजरनाम और डेटाबेस नाम आपको यहाँ पर होंगी । 

आप इन दोनों को कॉपी करके नोटपैड पर रख लीजिये ।


YouTube Clone Script Installation


डेटाबेस क्रिएट कर लेने के बाद अब हम YouTube API v3 PHP Script को इनस्टॉल करेंगे । स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है आप उन्हें फॉलो कीजिये । को इनस्टॉल करेंगे । स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है आप उन्हें फॉलो कीजिये ।
1. पहले cPanel पर लॉगिन करें ।
2. उसके बाद File Manager को ओपन करें ।

3. इसके बाद public_html के ऊपर क्लिक करें ।

4. अब आप इस स्क्रिप्ट को जिस रुट पर इनस्टॉल करना चाहते हैं आप उस फोल्डर को ओपन करें । 
5. उसके बाद टॉप ऊपर दी गई Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें ।


6. अब आप यहाँ पर उस स्क्रिप्ट फाइल को सिलेक्ट करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं । जैसे कि हमारे केस में इस स्क्रिप्ट के अंदर दो फाइल्स हैं documentation.zip और main.zip तो हम यहाँ पर main.zip फाइल को सिलेक्ट करेंगे तो हमारा स्क्रिप्ट फाइल यहाँ पर अपलोड होना शुरू हो जायेगी ।
7. उसके बाद वापस उसी रुट पर जायें जहाँ पर आपने स्क्रिप्ट को अपलोड किया है ।
8. इसके बाद स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके इसे एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।


9. उसके बाद स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये ।


10.  अब आप नये टैब पर अपने डोमेन को टाइप करें और इसे ओपन करें ।
11. इसके बाद आपके सामने स्क्रिप्ट इंस्टालेशन की स्टेप्स शो होगी , तो आप Install के ऊपर क्लिक करें ।


12. इसके बाद आपको यहाँ पर अपने डेटाबेस की डिटेल्स मांगेगा तो आप
  1. यहाँ पर localhost टाइप करें ।
  2. यहाँ पर अपने डेटाबेस का यूजनरेम टाइप करें ।
  3. यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
  4. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
  5. अब यहाँ Save के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

13. उसके बाद आपका डेटाबेस सक्सेसफुल कनेक्ट हो जायेगी , तो आप नीचे Next के ऊपर क्लिक करें ।

14. इसके बाद यहाँ पर अपने वेबसाइट का टाइटल और अपना ईमेल आईडी टाइप करें और नीचे Next के ऊपर क्लिक करें ।


15. उसके बाद आपको यहाँ पर डिफॉल्ट एडमिन यूज़रनेम और पासवर्ड दिया जायेगा , आप इन डिटेल्स को कॉपी कर लीजिये और नोटपैड पर रख लीजिये ।

इसके बाद आपका YouTube Clone Script पूरी तरह से इनस्टॉल हो जायेगी ।

Login Your Dashboard


स्क्रिप्ट इनस्टॉल कर लेने के बाद सबसे पहले तो आपको अपना यूज़रनेम और पासवर्ड बदल लेना है और ये सब कैसे करना है उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है और उन्हें फॉलो कीजिये ।

1. एडमिन पैनल लॉगिन करने के लिये आप ब्राउज़र में अपने डोमेन के बाद /admin टाइप करें जैसे कि  https://yourdomain.com/admin और इसे ओपन करें ।
2. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड लॉगिन करने का पेज ओपन होगा तो आप यहाँ पर अपना डिफाल्ट यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिये ।

3. उसके बाद टॉप राइट साइड में आपको मेनू का आइकॉन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
4. इसके बाद लेफ्ट साइड में मेनू का ऑप्शन खुलेगा जिसमें से आप Settings के ड्रॉप डाउन मेनू में से आप Security के ऑप्शन पर क्लिक करें ।


5. अब आप यहाँ पर अपना नया यूजर नेम और नया पासवर्ड डालकर कन्फर्म पर क्लिक करके अपना डिटेल्स बदल लीजिये ।


तो इस तरह से आप अपना यूज़रनेम और पासवर्ड आप बदल सकते हैं ।


उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी । अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमारी फोरम Hindi Sahayata Community पर जाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

रिलेटेड पोस्ट


Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
Link Shortener Website Kaise Banaye - URL Shortener Website बनाने की पूरी जानकारी कम्पलीट जानकारी स्टेप - स्टेप यहाँ पर बताई गई है ।
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी इसकी
YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
Online YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye स्टेप बाय स्टेप पूरी कम्पलीट जानकारी यहाँ पर बताई गई है जिसे आप फॉलो करके YouTube Video
Google Adsense Ads Limit Problem Fix Kaise Kare 100% Working 2023
Google Adsense Ads Limit Problem Fix Kaise Kare 100% Working 2023
Google Adsense Ads Limit Kaise Hataye 100% Real Working Tricks । Adsense Ad Limit Problem Fix करने की पूरी कम्पलीट जानकारी
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी । अब आप Jio Partner बनाकर महीने के 30 से 40 हजार रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं ।
Debit Card Aur Credit Card Kya Hai पूरी जानकारी हिन्दी में जानें
Debit Card Aur Credit Card Kya Hai पूरी जानकारी हिन्दी में जानें
Debit Card Aur Credit Card Kya Hai - इनके फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी । अगर आप बैंक खाता धारक हैं तो आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना
Add
Comments (0)
Comment