हिन्दी सहायता ब्लॉग एक ऑनलाइन समुदाय है , जहाँ पर लोगों की मदद करने के लिये उपयोगी और मददगार सामग्री मुफ्त प्रदान की जाती है ।
Hindi Sahayata » ब्लॉगिंग » Happy Raksha Bandhan Wishing Script 2023 Free Download For Blogger

Happy Raksha Bandhan Wishing Script 2023 Free Download For Blogger

26-08-2023, 01:14
34
0

यदि आप अपना खुद का Raksha Bandhan Wishing Website बनाना चाहते हैं, तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वालेहैं कि आप Blogger पर Happy Rakhi Wishing Website Kaise Banaye साथ ही इसके हम आपको Raksha Bandhan Wishing Script 2023 की Free में प्रोवाइड करेंगे जिसकी मदद से आप Blogger Par रक्षाबंधन की Wising Script Blogger पर इनस्टॉल कर सकेंगे 


Happy Raksha Bandhan Wishing Website Kaise Banaye


Raksha Bandhan की Wishing Website बनाने के लिये आपको चार स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।

  • डोमेन नेम

  • रक्षाबंधन विशिंग स्क्रिप्ट

  • ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें

  • स्क्रिप्ट इंस्टालेशन

 

डोमेन नेम

यदि आप अपने Wishing Website को वायरल करना चाहते हैं तो , उसके लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये , हालांकि आप Raksha Bandhan Wishing Website को ब्लॉगर के Subdomain पर भी इनस्टॉल कर सकते हैं , लेकिन Sub डोमेन उतना ज्यादा वायरल नहीं होता , जितना खुद का डोमेन नेम होता है । इसलिये यदि आप चाहें तो पहले आप एक डोमेन नेम परचेस कर लीजिये , ताकि वह ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके और इससे आपकी कमाई दबाकर होगी ।


Raksha Bandhan Wishing Script

राक्षबन्धन विशिंग वेबसाइट बनाने के लिये आपके पास एक राखी का विशिंग स्क्रिप्ट होना जरूरी है ,, जिसे आप ब्लॉगर पर इनस्टॉल करके उसे लाइव करेंगे । 
        इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत से वेबसाइट मिल जायेंगी , जहाँ से आप अच्छी-अच्छी राक्षबन्धन की विशिंग स्क्रिप्ट फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । और अगर आप हमारे सर्वर से राक्षबन्धन विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड करना चाहते हैं , तो इसके लिये आपको कुछ पेमेंट करने होंगे , तभी आप हमारे सर्वर से राक्षबन्धन की विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड कर सकेंगे और यदि आप इस स्क्रिप्ट का फ्री वर्जन की मदद से अपनी खुद की राक्षबन्धन विशिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप इसे हमारे सर्वर से फ्री वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करके आप रक्षाबंधन की विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का भी देख सकते हैं ।

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें

ब्लॉगर पर रक्षाबन्धन विशिंग स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये पहले हमें ब्लॉगर पर एक बनाना होता है । तो सबसे पहले हम ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बना लेते हैं । 
1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिये पहले आप ब्राउजर में blogger.com को ओपन करें ।
2. उसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में आप मेनू के ऑप्शन पर दी गई ब्लॉग लिस्ट के ड्रॉप डाउन मेनू में से आप New Blog... के ऊपर क्लिक करें ।
3. अब आप यहाँ पर अपने ब्लॉग का नाम टाइप करें , जो नाम आप अपने ब्लॉग का देना चाहते हैं , उसके बाद नीचे NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. इसके बाद आप यहाँ अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इतना स्टेप फॉलो करते ही आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बन जायेगा । 


Raksha Bandhan Wishing Script Installation

Rakhi Wishing Script Download और ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद स्क्रिप्ट को ब्लॉगर पर इनस्टॉल करना होता है ।। आप नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप आसानी से कोई भी विशिंग स्क्रिप्ट ब्लॉगर लर इनस्टॉल कर सकते हैं ।
1. ब्लॉगर के डेशबोर्ड में से आप Themes के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. अब आप यहाँ पर Soho Pink थीम को सिलेक्ट करें , और नीचे Apply के ऑप्शन पर क्लिक करके इस थीम को अप्लाई कर दीजिये ।
3. इसके बाद आप Customize के साइड में दी गई आइकॉन के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके नाड Switch to First Generation Classic Theme के ऊपर क्लिक करें और फिर Switch Without a Backup के ऊपर क्लिक करें ।
5. इसके बाद आप EDIT HTML के साइड में दी गई आइकॉन के ऊपर क्लिक करें ।
6. अब आप Change NavBar के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7. यहाँ पर आप off ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे Save के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
8. उसके बाद आप EDIT HTML के ऊपर क्लिक करें ।
9. अब आपके सामने HTML Source कोड ओपन होगी , तो आप इन सभी सोर्स कोड को सिलेक्ट करके डिलीट कर दीजिये ।
10. अब आपने रक्षाबंधन की विशिंग स्क्रिप्ट की सोर्स कोड यहाँ पर पेस्ट कर दीजिये , और सबसे ऊपर राइट कॉर्नर पर दी गई Save के आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेव कर लीजिये ।
11. अब आप नये टैब ओर अपने डोमेन को ओपन करें , और आप देखेंगे कि आपका विशिंग वेबसाइट बनकर रेडी हो जायेगी ।


विशिंग वेबसाइट पर विज्ञापन कैसे लगायें ?

विशिंग वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने के लिये आप थीम के ऑप्शन पर जाकर EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
1. अब आपके सामने विशिंग स्क्रिप्ट की सोर्स कोड ओपन होगी ।
2. आप इस सोर्स कोड के अन्दर <!--- ads here 300×50 ---> टैग को सर्च करें ।
3. यह टैग इस सोर्स कोड के अंदर आपको जहाँ पर भी मिले , आप इस टैग की जगह आपकी एड्स कोड पेस्ट कर देनी है  । याद रहे यह टैग आपको इस सोर्स कोड के अंदर टोटल तीन बार मिलेंगे , तो आपको इस तीनों जगह पर अपनी एड्स कोड रिप्लेस कर देनी है ।
4. एड्स कोड रिप्लेस कर लेने के बाद आपको इसे सेव कर देनी है । 
आपके विशिंग स्क्रिप्ट पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जायेगी ।
उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा बताई गई , जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं ।

रिलेटेड पोस्ट


Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
Link Shortener Website Kaise Banaye - URL Shortener Website बनाने की पूरी जानकारी कम्पलीट जानकारी स्टेप - स्टेप यहाँ पर बताई गई है ।
YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
Online YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye स्टेप बाय स्टेप पूरी कम्पलीट जानकारी यहाँ पर बताई गई है जिसे आप फॉलो करके YouTube Video
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी इसकी
Amazon Flex Kya Hai - Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Flex Kya Hai - Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Flex Kya Hai - Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye ? अब आप भी Amazon Delivery Boy बनाकर पैसे कमा सकते हैं और इसके लिये आपको कोई भी फोर्स नहीं
DataLife Engine (DLE) Kya Hai ? DataLife Engine Install Kaise Kare ?
DataLife Engine (DLE) Kya Hai ? DataLife Engine Install Kaise Kare ?
DataLife Engine (DLE) Kya Hai ? DataLife Engine Install Kaise Kare ?
Add
Comments (0)
Comment