YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
Video Downloader Website Kaise Banaye
यदि आप अपना खुद का YouTube Video Downloader Website बनाना चाहते हैं , तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बतायेंगे कि आप Video Downloader Website को किस तरह से बना सकते और ।
दूसरी बात इस टूल्स को बनाकर आप इससे YouTube ही नहीं बल्कि Supported Sites Facebook , Instagram , Twitter , TikTok , SoundCloud , VLive , Vimeo और YouTube जैसे सोशल मीडिया का भी आप Videos Download कर सकते हैं ।
YouTube Video Downloader Website Kaise Banaye
पहले हम बात करते हैं कि , YouTube Video Downloader Tools Website को बनाने के लिये किन-किन चीजों की जरूरत होगी और कौन-कौन से स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे ।
इस टूल्स को बनाने के लिये आपको चार स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।
1. डोमेन नेम
2. होस्टिंग
3. Update Nameservers
4. Video Downloader Script
1. डोमेन नेम : अगर हम बात करें डोमेन की , तो पहले आपको एक वेबसाइट नेम परचेस करना होगा जैसे कि : google.com , facebook.com और hindisahayata.in इनमें से जो google , facebook और hindisahayata जो है , ये वेबसाइट नेम कहलाता है और जो .com है वह डोमेन है और इसे ही हम डोमेन नेम कहते हैं ।
इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत से बढ़िया वेबसाइट्स मिलेंगे , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं । जिनमें से godaddy.com और bigrock.com ये बढ़िया वेबइट्स हैं , जहाँ पर आप एक बढ़िया कीमत पर अपना डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।
2. Hosting : इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के लिये , हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की आवश्यकता होती है , जहाँ पर हम अपनी वेबसाइट की डेटा को स्टोर करके हम अपनी वेबसाइट को लाइव करते हैं जो वेबसाइट की डेटा को स्टोर करता है उसे वेब होस्टिंग कहा जाता हैं ।
इंटरनेट पर वेब होस्टिंग के लिये आपको बहुत से अच्छे-अच्छे वेबइट्स मिल जायेंगे , जहाँ से आप बढ़िया कम कीमत पर वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
3. Update Nameservers : यदि आपने डोमेन नेम और होस्टिंग को अलग-अलग वेबसाइट से परचेस किया और , तो आपको डोमेन के साथ होस्टिंग को लिंक करना होता है , तभी आपका होस्टिंग आपके डोमेन नेम पर काम करेगा । होस्टिंग और डोमेन को लिंक करने के लिये आप अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर आप डोमेन सेटिंग्स पर जाकर Nameservers को अपडेट कर दीजिये , इससे आपका डोमेन नेम और होस्टिंग लिंक हो जायेगी ।
Nameservers ईमेल के माध्यम से , आपको उसी समय दे दी जाती है जब आप होस्टिंग परचेस करते हैं ।
और अगर आपको डोमेन नेम पर Nameservers अपडेट करने की जानकारी नहीं है , तो आप इस टॉपिक को लेकर YouTube की मदद ले सकते हैं । YouTube पर इस टॉपिक पर आपको अनेकों वीडियोस मिल जायेगी ।
YouTube Video Downloader Script Free Download
अगर हम बात करें Video Downloader Script की , तो आप इसे codecanyon.net पर जाकर आप Video Downloader Script को परचेस कर सकते , और अगर आपने जो इस स्क्रिप्ट का डेमो देखा है , उसे यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को यहाँ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
Video Downloader Website बनाने की प्रक्रिया
YouTube Video Downloader Website Script इनस्टॉल करने से पहले आपको 2 स्टेप्स को भी फॉलो करना होता है Database बनाना और PHP Version को अपडेट करना उसके बाद हम स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करते हैं ।
पहले केस में हम डेटाबेस बनायेंगे , जब हम स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करते हैं तब हमें डेटाबेस की आवश्यकता होती है ।
Database बनायें
डेटाबेस बनाने के लिये पहले आपको अपने cPanel पर करना होगा ।
1. उसके बाद आप अपने पैनल में MySQL® Database Wizard को सर्च करें ।
2. अब आपको यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करना है और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
3. इसके बाद आप यहाँ पर डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें और नीचे अपना पासवर्ड बनायें जो आप चाहते हैं उसके बाद आप नीचे Create User के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. अब यहाँ पर आप ALL PRIVILEGES को सिलेक्ट करें और नीचे Next Step पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका डेटाबेस सुक्सीसफुल्ली बन जायेगी , आप चाहें तो अपना डेटाबेस और पासवर्ड को नोटपैड पर सेव कर सकते हैं ।
Update PHP Version
अगर आपका डोमेन नेम आपके PHP System Current Version से अलग चल रही है या फिर System Version 7.4 से नीचे में चल रही है , तो आपको यहाँ पर अपने System PHP Version सेटिंग्स में जाकर आपको अपने डोमेन पर PHP वर्जन को अपडेट करना होता है , तो यह सब कैसे करना है , उसके लिये आप नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो कीजिये ....!!!
1. डोमेन पर PHP Version अपडेट करने के लिये आप अपने पैनल पर Software ऑप्शन के लिस्ट में से आप MultiPHP Manager के ऊपर क्लिक करें ।
2. उसके बाद आप उस डोमेन या फिर उस सब डोमेन को सिलेक्ट करें , जिस पर आप Video Downloader Script को इनस्टॉल करना चाहते हैं ।
3. इसके बाद PHP Version लिस्ट में से आप PHP 7.4 (ea-php74) को सिलेक्ट करें और Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इससे आपके डोमेन पर PHP Version अपडेट हो जायेगा ।
Video Downloader Script Installation
इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद अब बारी आती है Script Installation की , तो आप स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये अपने पैनल पर File Manager के ऊपर क्लिक करें ।
1. उसके बाद आप public_html के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. इसके बाद आप उस रुट को सिलेक्ट करें , उस subdomain को सिलेक्ट करें जिस रुट पर आप इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करना चाहते हैं ।
3. उसके बाद आप टॉप ऊपर दी गई Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Video Downloader Script को यहाँ अपलोड कर दीजिये ।
4. स्क्रिप्ट अपलोड कर लेने के बाद आप स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके आप स्क्रिप्ट फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
5. इसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके main zip file को डिलीट कर दीजिये ।
6. अब आप नये टैब पर अपने डोमेन को टाइप करें और इसे ओपन करें ।
7. इसके बाद आपके सामने Video Downloader Script Installation का पेज ओपन हो जायेगा , तो आप LET'S GO के ऊपर क्लिक करें ।
8. उसके बाद अगले पेज पर स्क्रिप्ट फ़ाइल रिकवायर्मेंट्स चेक करेगा , यदि स्क्रिप्ट में कोई भी रिकवायर्मेंट्स की कमी होगी होगी तो यहाँ पर Error Show होगी और अगर पूरी रिकवायर्मेंट्स कम्पलीट है तो नीचे CONTINUE का ऑप्शन मिलेगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।9. यहाँ पर आपको अपने सर्वर की कुछ डिटेल्स फील करनी होगी ।
1. पहले ऑप्शन पर परचेस कोड एंटर करें ।
2. दूसरे ऑप्शन पर आप localhost टाइप करें ।
3. तीसरे ऑप्शन पर आप डेटाबेस पोर्ट 3306 टाइप करें ।
4. चौथे ऑप्शन में आप अपने डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
5. पाँचवे ऑप्शन में डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें ।
6.फिर छठवें ऑप्शन में आप डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें , उसके बाद नीचे SAVE CHANGES के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7. जैसे ही आप SAVE CHANGES के ऊपर क्लिक करेंगे उसके बाद यहाँ आपके डाटाबेस सर्वर को चेक करेगा और नीचे CONTINUE का बटन हाईलाइट होगी तो आप CONTINUE के ऊपर क्लिक करें ।
8. इसके बाद यहाँ पर आपको एडमिन बनाना होगा , तो आप यहाँ अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करके नीचे CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
9. उसके बाद आपको यहाँ पर Video Downloader Script Import करने का ऑप्शन मिलेगा , स्क्रिप्ट इंस्टालेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये आप नीचे कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करें ।
10. उसके बाद यहाँ पर आपकी स्क्रिप्ट सुक्सीसफुल्ली इनस्टॉल हो जायेगी जिसे आप नीचे VIEW YOUR NEW WEBSITE के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी Video Downloader वेबसाइट को देख सकते हैं ।
Login Video Downloader Dashboard
अपने Video Downloader वेबसाइट को मैनेज करने के लिये आपको अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करना होता है ।
तो आप ब्राऊजर में टाइप करें अपना खुद का डोमेन उसके बाद /login (Example : yourdomain.com/login) और इसे ओपन करें ।
उसके बाद आपको यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है ।
अब आप यहाँ पर अपनी Video Downloader Website को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं ।
यही से आप अपने वेबसाइट लोगो , सोशल मीडिया लिंक्स और मेनू पेजेस बगैरा की सभी Managements आप यहीं पर करेंगे ।
अगर आप इस जानकारी को और भी अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख लीजिये ।
उम्मीद है कि आपको हमारी यह जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हों , और आप मुझे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आप को पब्लिक सपोर्ट की आवश्यकता है तो आप हमारा समुदाय Hindi Sahayata Community वेबसाइट पर जाकर आप अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
रिलेटेड पोस्ट





