Instagram Video Downloader Kaise Banaye - IG Video Reels Photo Downloader Script Free Download करने के साथ-साथ Script इंस्टालेशन की पूरी जानकारी ।
अगर आप Instagram Video Downloader Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बतायेंगे , कि आप अपना खुद का एक IG Video Downloader Tool को किस तरीके से बना सकते हैं साथ ही हम यहाँ आप लोगों को Instagram Video Downloader Script Free Download करने का अवसर भी प्रदान करेंगे , जिसे आप अपने पैनल पर इन्स्टॉल करके अपना खुद Instagram Downloader Tools को बना सकते हैं ।
Instagram Downloader Website Kaise Banaye
Instagram Video Downloader बनाने के लिये आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना है , जिसकी जानकारी हमने नीचे निम्नलिखित बताई हुई है ।
- डोमेन नेम
- होस्टिंग सर्वर
- डोमेन को होस्टिंग से लिंक करें
डोमेन नेम :
- Instagram Downloader Tools को बनाने के लिये सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होगा । डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है , जो आपको रजिस्टर्ड कराना पड़ता है । डोमेन रजिस्टर्ड कराने के लिये बहुत सी अच्छी-अच्छी वेबसाइटें हैं , जिनमें से बिगरोक और गोडेड्डी बहुत बढ़िया वेबसाइट है , आप वहाँ से रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।
होस्टिंग सर्वर :
- जब आप अपने वेबसाइट का एक नाम परचेस कर लेते हैं , तो उस वेबसाइट की डेटा रखने के लिये आपको इंटरनेट पर स्पेस की जरूरत पड़ती है , उसे होस्टिंग कहा जाता है । होस्टिंग खरीदने के लिये भी बहुत अच्छे-अच्छे वेबसाइटें हैं , लेकिन GoViralHost एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ आप काफी सस्ते में एक अच्छे होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
डोमेन को होस्टिंग से लिंक करें
- तीसरे स्टेप्स में आपको , अपने डोमेन को होस्टिंग से लिंक करना होता है , यानी कि आपको डोमेन के DNS सेटिंग में जाकर अपने होस्टिंग का नेमसर्वर्स अपडेट करना होता , तभी आपका होस्टिंग आपके डोमेन के साथ काम करेगा । अगर आपने डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही वेबसाइट से परचेस किया है तो आपको इतना सब करने की जरूरत नहीं है ।
इन तीनों स्टेप्स फॉलो करने के बाद , आपको अपनी स्क्रिप्ट होस्टिंग पैनल में अपलोड करनी होगी और आपकी Instagram Video Downloader Website लाइव हो जायेगी । फिर आप जितने चाहें उतने बदलाव आप अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं ।
Download Instagram Video Downloader Script
Instagram Video Downloader Script Download करने के लिये नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करें , आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं , और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।
नोट : ध्यान रहे , आप जिस वेबसाइट से स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड करने जा रहे हैं , वहाँ अपंजीकृत मेम्बर कोई भी रिसोर्स फाइल्स को डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दिया जाता , यदि आप कोई भी रिसोर्सेज फाइल्स को डाउनलोड करना चाहते हैं , तो पहले आपको वहाँ अपना एक खाता बनाना होगा , तभी आप Instagram Video Downloader Script को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Install Instagram Video Downloader Script
Instagram Video Downloader Script File को इन्स्टॉल करने करने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप Instagram Video Downloader Script को आसानी से इन्स्टॉल कर सकते हैं ।
- ब्राऊजर में अपने होस्टिंग पैनल को ओपन करें ।
- इसके बाद आप File Manager को ओपन करें ।
- अब आप public_html फोल्डर को ओपन करें ।
- उसके बाद आप जिस रुट पर Instagram Video Downloader Script Script को इन्स्टॉल करना चाहते हैं , उस फोल्डर को ओपन करें ।
- इसके बाद आप यहाँ टॉप ऊपर दी गई Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके यहाँ स्क्रिप्ट फाइल को अपलोड कर दीजिये ।
- अब आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
- उसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फाइल को डिलीट कर दीजिये ।
- अब आपको यहाँ पर documentation और downloader के नाम से दो फोल्डर मिलेंगे , जिनमे से आपको downloader फोल्डर को ओपन करना है ।
- अब इसके बाद यहाँ सभी फाइल्स को सिलेक्ट करके अपने Main Root पर Move कर देना है ।


- इसके बाद आप यहाँ पर documentation और downloader फोल्डर को राइट क्लिक करके डिलीट कर दीजिये , क्योंकि यहाँ पर इनका कोई काम नहीं ।
- उसके बाद आप यहाँ config.php को एडिट करें ।

- यहाँ आप http://yoursite.com को खोजें और इसकी जगह पर अपनी वेबसाइट रुट के लिंक के साथ रिप्लेस कर देनी है ।

- इसके बाद आपको इस फाइल को सेव कर देनी है ।
- अब आप होस्टिंग पैनल पर MultiPHP Manager को फाइंड करें और इसके ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप यहाँ उस डोमेन या सबडोमेन को सिलेक्ट कीजिये , जहाँ पर आपने स्क्रिप्ट को अपलोड किया है ।
- उसके बाद आप यहाँ डोमेन वर्जन PHP 7.0 (ea-php70) को सिलेक्ट करके साइड में दी गई ऑप्शन Apply के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।

- अब आप नये टैब में अपने डोमेन या सब डोमेन को ओपन करें ।
Instagram Downloader में विज्ञान कैसे लगायें
Instagram Video Downloader में विज्ञान आपको किस तरीके से लगाना है , उसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
- विज्ञापन लगाने के लिये आप config.php को एडिट करें ।

- इसके बाद आप थोड़ा नीचे देखोगे , तो आपको यहाँ विज्ञापन कोड ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको यहाँ विज्ञापन कोड के हिसाब से विज्ञापन कोड लगाना है जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है ।
- आपको इस प्रकार से अपना विज्ञापन का कोड लगाना है -
- आप नीचे जितने भी पीले कलर के बैकग्राउण्ड में कोड देख रहे हैं , उन कोड की जगह पर आपको अपनी विज्ञापन का कोड विज्ञापन के साइज के हिसाब से लगाने है ।
- ध्यान रहे इन दो 👉 ' ' कोमा के बीच में आपका विज्ञापन कोड होनी चाहिये ।
*Ads config
*/
/*Responsive for both desktop and mobile
ad size 728x90
*/
"ad728" => ' <img src="https://dummyimage.com/728x90/E1306C/fff" class="img-fluid"> ',
/*Responsive for both desktop and mobile
ad size 468x60
*/
"ad468" => ' <img src="https://dummyimage.com/468x60/833AB4/fff" class="img-fluid"> ',
/*Responsive for both desktop and mobile
ad size 300x250
*/
"ad300" => ' <img src="https://dummyimage.com/300x250/833AB4/fff" class="img-fluid"> '
);
- इतना सब कर लेने के बाद आपको इस फाइल को सेव कर देनी है ।
- इसके बाद Instagram Video Downloader Script इन्स्टॉल हो जायेगी ।
IG Video Downloader की महत्वपूर्ण बातें
Instagram Video Downloader की महत्वपूर्ण बातें जो आपको ध्यान रखनी चाहिये !- अगर आपका Instagram Video Downloader Script काम नहीं करता है , जैसे कि आपका IG Downloader Website वीडियो के अलावा सिर्फ इमेज को ही डाउनलोड करता है , तो आप जबरदस्ती परेशान न होंवें , क्योंकि यह स्क्रिप्ट कई होस्टिंग सर्वर्स पर काम नहीं करता ।
- इंटरनेट पर Instagram Video Downloader की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है , जिसकी वजह से Instagram अब थर्ड पार्टी वेबसाइट्स को API CallBack देना ब्लॉक कर दिया है , जिससे बहुत से Downloader Sites Instagram के वीडियोस को डाउनलोड नहीं कर पाता और इसके लिये आपको API Key Purchase करना होता है ।
- Instagram Video Downloader Website बनाना एक कानूनी जुर्म है , इससे आपको जेल भी हो सकती है , क्योंकि Downloader Website कोई भी वीडियोस डाउनलोड करने से पहले , क्रिएटर मालिक से Video Download करने की इजाजत नहीं लेता है ।
- अगर आप Instagram Video Downloader Website को बना भी लेते हैं , तो आपका IG Video Downloader Website ज्यादा दिन नहीं चलेगा , क्योंकि Video Downloader Sites पर DMCA की सख्त नजर है , जिससे आपके वेबसाइट को डाउन करने के साथ-साथ आपके Domain Name को Penalize भी किया जा सकता है ।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको Instagram Video Downloader Website बनाने की जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी फोरम वेबसाइट हिन्दी सहायता कम्युनिटी पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं साथ ही आप आप यहाँ खुद की मदद पाने के साथ-साथ आप दूसरों की भी मदद कर सकते हैं ।
RELATED POSTS
Free Online Image Converter Tool Website Kaise Banaye
Republic Day Wishing Script Free Download 2025
Free Music Downloader Website Kaise Banaye