Online Gaming Website Free बनाने की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
अगर आप अपना खुद का Online Gaming Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस जानकारी पर हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि आप , अपना खुद एक Online Gaming Platform Website बनाकर और उस पर एडसेंस के एड्स या किसी दूसरी कम्पनी की एड्स लगाकर आप उससे आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं । Online Gaming Websites बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपना खुद एक ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं ।
Online Gaming Website Free Kaise Banaye
Free Online Gaming Website बनाने के लिये आपको इन 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।
- डोमेन नेम
- वेब होस्टिंग
- Gaming Website Script
डोमेन नेम
फ्री ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट बनाने के लिये आपके पास एक टॉप लेवल डोमेन नेम होना चाहिये , जैसे .com .in .net etc । अगर आपके पास इस तरह का टॉप लेवल डोमेन नेम है , तो इससे आपको Google Adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जाता है । टॉप लेवल डोमेन नेम के लिये इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत से अच्छी-अच्छी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ से आपको काफी कम कीमत पर ₹199 से लेकर ₹500 रुपये के बीचे में मिल जाता है , जिसमें से Godaddy और bigrock.in एक बढ़िया वेबसाइट वेबसाइट है , जहाँ से आप बहुत ही कम कीमत पर अपना खुद का एक डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं ।
वेब होस्टिंग
अपनी वेबसाइट की डेटा रखने आपको इन्टरनेट पर स्पेस की आवश्यकता होगी , जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । गूगल पर आपको वेब होस्टिंग की ऐसी बहुत सी वेबसाइट वेबसाइटें मिल जायेंगी , जहाँ से आप काफी ज्यादा डिस्काउंट पर अपने लिये वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं । जिसमें से GoViralHost एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप ₹49 प्रति माह के शुल्क पर आप बढ़िया होस्टिंग ले सकते हैं ।
Download Online Gaming Script Free
यदि आप सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद तो इसके बाद आपको एक Online Gaming Script की आवश्यकता होगी, और यह स्क्रिप्ट आपको इन्टरनेट पर आसानी से मिल जायेगी । अगर आप इस स्क्रिप्ट को हमारे पास से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।
डोमेन को होस्टिंग से लिंक करें
अगर आपने डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अलग-अलग वेबसाइट से परचेस किया है , तो ऐसे में आपको अपने डोमेन नेम को अपने वेब होस्टिंग के साथ लिंक करना होता है , यानी कि आपको अपने डोमेन के DNS सेटिंग्स में जाकर नेमसर्वर को अपडेट करना होता है , तब आपका वेब होस्टिंग आपके डोमेन नेम के साथ काम करता है । अपने डोमेन नेम को वेब होस्टिंग के साथ कैसे लिंक करते हैं ? इसकी जानकारी के लिये आप YouTube पर इस टॉपिक को खोजें , YouTube पर इससे रिलेटेड अनेकों वीडियोस आपको मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप अपने डोमेन को अपने वेब होस्टिंग के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं , और अगर आपने डोमेन नेम और वेब होस्टिंग एक ही वेबसाइट से परचेस किया है , तो आपको अपने डोमेन नेम पर नेमसर्वर अपडेट करने की जरूरत नहीं है ।
Online Gaming Script Install Kaise Kare
Online Gaming Script को इनस्टॉल करने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये -
- डेटाबेस बनायें
- स्क्रिप्ट अपलोड करें
- Gaming Script इनस्टॉल करें
डेटाबेस बनायें
Gaming Script इनस्टॉल करने से पहले आपको एक डेटाबेस बनाना होगा , क्योंकि इंस्टालेशन के समय पहले डेटाबेस की आवश्यकता होती है , इसलिये पहले आपको एक डेटाबेस बना लेनी चाहिये ।
स्टेप 1. डेटाबेस बनाने के लिये आप अपने cPanel पर लॉगिन करें ।
स्टेप 2. अब cPanel पर MySQL® Database Wizard के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. अब यहाँ डेटाबेस का नाम टाइप करें और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 4. अब यहाँ डेटाबेस का यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करके कन्फर्म पासवर्ड टाइप करके नीचे Create User के बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 5. इसके बाद आप ALL PRIVILEGES को सिलेक्ट करें और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इसके बाद यहाँ आपके डेटाबेस बन जायेगी , आप इस डेटाबेस का नाम और डेटाबेस का यूजरनेम साथ ही पासवर्ड को एक नोटपैड पर कॉपी करके रख लीजिये ।
स्क्रिप्ट अपलोड करें
डाटाबेस बना लेने के बाद अब आपको गेमिंग स्क्रिप्ट को अपने पैनल पर अपलोड करना होगा , यह सब कैसे करना है उसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है ।
स्टेप 1. अपने cPanel पर आप File Manager को खोजें और उसे ओपन करें ।
स्टेप 2. उसके बाद आप public_html के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. इसके बाद आप इस स्क्रिप्ट को जिस रुट पर इनस्टॉल करना चाहते हैं आप उस रुट को ओपन करें ।
स्टेप 4. यहाँ आपको ऊपर Upload का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 5. अब आप गेमिंग स्क्रिप्ट को सिलेक्ट करें , स्क्रिप्ट फ़ाइल अपलोड होने लगेगी ।
स्टेप 6. इसके बाद आप वापस जायेंगे और स्क्रिप्ट फ़ाइल पर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
स्टेप 7. उसके बाद आप स्क्रिप्ट फ़ाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फ़ाइल को डिलीट कर दीजिये ।
स्टेप 8. अब आप Zontal-v1.5 फोल्डर को ओपन करें और इन सभी फ़ाइल को सिलेक्ट करके आप इसे Main Root पर Move कर दीजिये ।
इससे सभी फाइल्स आपके Main Root पर चला जायेगा ।
Gaming Script इनस्टॉल करें
Gaming Script Install करने की प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये -
स्टेप 1. Online Gaming Script इनस्टॉल करने के लिये आप ब्राऊजर में अपने डोमेन को ओपन करें ।
स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन्स की पेज ओपन होगी आप नीचे दी गई बॉक्स को चेक मार्क करके नीचे CONTINUE के बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. उसके बाद आपके सामने स्क्रिप्ट की Requirements का पेज ओपन होगा , तो आप यहाँ पर नीचे CONTINUE बटन के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 4. अब आपके सामने स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने की पैनल ओपन होगी , जहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स फील करनी होगी -
1. यहाँ पर आप localhost टाइप करें ।
2. यहाँ पर अपने डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें ।
3. यहाँ पर आप डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
4. यहाँ पर आप डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
5. यहाँ पर आप अपने वेबसाइट का नाम टाइप करें ।
6. यहाँ पर अपने साइट का टाइटल टाइप करें ।
7. यहाँ पर एडमिन का यूजरनेम टाइप करें जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
8. यहाँ पर एडमिन का पासवर्ड टाइप करें जो आप बनाना चाहते हैं ।
9. अब यहाँ
Installके ऊपर क्लिक करें ।
स्टेप 5. इसके बाद आपका स्क्रिप्ट इनस्टॉल हो जायेगी , अब आप नीचे LET'S START के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
अब आपका Online Game Script पूरी तरह से इनस्टॉल हो जायेगी ।
यदि आप अपने एडमिन पैनल पर लॉगिन करना चाहते हैं , तो आप अपने डोमेन नेम के बाद /login टाइप करके ओपन करें जैसे कि - https://domain.com/login इसके बाद आप यहाँ अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अपने Online Gaming Website के डैशबोर्ड पर जा सकते हैं , और यही से आप अपने वेबसाइट को मैनेज करेंगे ।
उम्मीद है कि , आपको हमारी द्वारा बताई गई सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ गया होगा , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप हमने कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं ।
RELATED POSTS
Free Music Downloader Website Kaise Banaye
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye - Shorts Video Dekhkar Paise Kamaye
Adsense Approval Kaise Kare 2024 (Copy Paste 100% Real Trick)