» मोबाइल » Blogger Me Online Gaming Website Kaise Banaye

Blogger Me Online Gaming Website Kaise Banaye

Blogger Me Online Gaming Website Kaise Banaye Step By Step पूरी कम्पलीट जानकारी हमने यहाँ पर बताई हुई है ।

अगर आप Blogger Me Online Gaming Websiteबनाना चाहते हैं तो , आप अपना खुद एक Online GamingWebsite Freeमें बनाकर और उस पर Google Adsense के विज्ञापन या किसी दूसरे कम्पनी के विज्ञापन लगाकर आप उससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो आज के इस जानकारी पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी कम्पलीट जानकारी बताने वाले हैं , कि आप इस Online Gaming Website कैसे बनायेंगे और आपको ब्लॉगर के लिये गेमिंग स्क्रिप्ट कहाँ से डाउनलोड करना है ।


Blogger Me Online Gaming Website Kaise Banaye


Blogger Par Free Online Gaming Website बनाने के लिये आपको दो स्टेप्स को फॉलो करने होंगे , जिनकी मदद से आप Blogger Par Online Gaming Website Free में बना सकते हैं , जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
  • डोमेन नेम खरीदें
  • Gaming Script
  • ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें
  • Gaming Script इन्स्टॉल करें

डोमेन नेम खरीदें

अगर आप अपने Online Gaming Website Me Google Adsense का अप्रूवल जल्दी पाना चाहते हैं , तो इसके लिये पहले आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा , और आप सभी जानते हैं कि subdomain पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलना काफी मुश्किल होता है , साथ ही subdomain जल्दी वायरल भी नहीं होता । अगर आप कम कीमत पर अपना डोमेन नेम परचेस करना चाहते हैं , तो इन्टरनेट पर डोमेन नेम परचेस करने के लिये आपको ऐसे बहुत से वेबसाइटें मिल जायेंगी , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना एक डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं , जिसमें से Godaddy और bigrock.in यह एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप काफी अच्छा डिस्काउंट में डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं ।

Online Gaming Script Free Download

डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आप आपको एक Gaming Script की आवश्यकता होगी जो आपको इन्टरनेट पर आसानी मिल जायेंगे । यदि आप Blogger Ke Liye Gaming Script यहाँ से Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनायें

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना काफी आसान है , ब्लॉगर पर एक ब्लॉग बनाने की जानकारी नीचे बताई गई है -
स्टेप 1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिये आप कम्प्यूटर या मोबाइल पर कोई सा भी एक ब्राऊजर को ओपन करें ।
स्टेप 2. उसके बाद आप ब्राऊजर में blogger.com को ओपन करें ।
स्टेप 3. अगर आप ब्लॉगर पर पहली बार ब्लॉग बना रहे हैं तो आपको यहाँ पहले लॉगिन करने के लिये कहा जायेगा , और अगर आप इससे पहले भी ब्लॉगर पर ब्लॉग बना चुके हैं , तो आपको यहाँ लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है ।
स्टेप 4. अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग पहली बार बना रहे हैं  तो आप पहले यहाँ अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लीजिये ।
स्टेप 5.  ब्लॉगर पर लॉगिन कर लेने के बाद CREATE YOUR BLOG के ऊपर क्लिक करें ।
स्टेप 5. उसके बाद आप यहाँ अपने ब्लॉग का टाइटल चुनें जो भी आप अपने ब्लॉग का नाम देना चाहते हैं और नीचे NEXT पर क्लिक करें ।
स्टेप 6. इसके बाद अपने ब्लॉग एक एड्रेस चुने और नीचे NEXT के बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 7. अब यहाँ ब्लॉग का डिस्प्ले नाम टाइप करें और नीचे Finish बटन पर क्लिक करें ।

बस इतना स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बन जायेगा ।

Gaming Script इंस्टॉल करें

ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद गेमिंग स्क्रिप्ट को किस तरीके से इनस्टॉल करना है , उसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।

स्टेप 1. Blogger Par Gaming Script Install करने के लिये आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर दी गई ऑप्शन Theme के ऊपर क्लिक करें ।
स्टेप 2. अब आपको यहाँ CUSTOMIZE के जस्ट साइड में एक आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।

स्टेप 3.  इसके बाद आप EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 4. अब आपके सामने थीम की पूरी सोर्स कोड ओपन होगी , तो आप इन सभी सोर्स कोड सिलेक्ट करके डिलीट कर दीजिये और अपने जो Gaming Script Download किया है , उस स्क्रिप्ट के अंदर आपको Theme File.txt नाम से एक फाइल मिलेगी , आप उस फाइल को नोटपैड पर ओपन करके सभी कोड को कॉपी कर लीजिये , और यहाँ आकर पेस्ट कर दीजिये ।
स्टेप 5. स्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर लेने के बाद आप ऊपर दी गई सेव आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेव कर दीजिये ।

इसके बाद आपका Online Gaming Script सफलतापूर्वक इन्स्टॉल हो जायेगी , और आप चाहें तो इसका डेमो भी देख सकते हैं ।

वेबसाइट पर गेम इम्पोर्ट करें

Blogger Par Online Gaming Website बना लेने के बाद हमने यहाँ आप लोगों को FREE HTML Games भी प्रदान किया है । आपको हमारी स्क्रिप्ट फाइल पर Posts.xml के नाम से एक फाइल मिला होगा , जिसे आपको अपने वेबसाइट पर इम्पोर्ट करना होता है , तभी आपके वेबसाइट वेबसाइट पर HTML Games दिखाई देंगे , जिसे यूजर उन्हें ऑनलाइन खेल सके । वेबसाइट पर गेम्स कैसे इम्पोर्ट करना है ? उसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
स्टेप 1. गेम्स इम्पोर्ट करने के लिये आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाकर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 2. अब आपको यहाँ Manage blog के ऑप्शन में Import content का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 3. यहाँ Automatically publish all imported posts and pages को इनेबल रहने देना है , और नीचे IMPORT के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Posts.xml फाइल को सिलेक्ट करें , उसके बाद आपके वेबसाइट पर गेम्स इम्पोर्ट हो जायेगी , और आप चाहें तो अपने वेबसाइट को एक बार रिफ्रेश करके देख सकते हैं ।

Blogger Par HTML Games Kaise Add Kare

Blogger Par HTML Games Post करने के की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
स्टेप 1. Blogger Par Game Post करने के लिये आप गूगल में HTML games code को खोजें ।
स्टेप 2. इसके बाद आपको गूगल पर HTML games code free प्रोवाइड करने वाली ढेर सारी वेबसाइटें मिल जायेंगी , तो आप जिस वेबसाइट से HTML games code copy and paste करना चाहते हैं आप उस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. जैसे कि हम यहाँ Gamezop  वेबसाइट की गेम्स को Embed करना चाहते हैं , तो आप यहाँ किसी भी एक गेम को चुनें ।

स्टेप 4. यहाँ पर आपके द्वारा चुनी गई गेम की पूरी डिटेल्स और स्क्रीनशॉट दिखाई देगी , और आप चाहें तो इस गेम को आप नीचे दी गई PLAY GAME के बटन पर क्लिक करके इस गेम को खेल भी सकते हैं ।
स्टेप 5. सबसे पहले तो आप जिस गेम को अपने वेबसाइट पर पोस्ट करना चाहते हैं , उस गेम का इमेज को डाऊनलोड कर लीजिये ।
स्टेप 6. इसके बाद आपको यहाँ EMBED का ऑप्शन दिखाई तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 7. उसके बाद आपको कुछ कोडिंग दिखाई देगी आप उन सभी कोड को कॉपी कर लीजिये ।

स्टेप 8. वापस ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाकर आप New Post के ऊपर क्लिक करें ।
स्टेप 9. इसके बाद आप यहाँ गेम का टाइटल टाइप करें और जो आपने इमेज को डाउनलोड किया था उस गेम का इमेज यहाँ पर अपलोड कर दीजिये ।
स्टेप 10. उसके बाद आप पोस्ट को HTML View मोड पर करके नीचे थोड़ा स्पेस देकर इस कॉपी किया हुआ Embed Code को यहाँ पेस्ट कर दीजिये ।

स्टेप 11. अगर आप इस गेम के बारे में थोड़ा बहुत कुछ लिखना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं , इससे Google Adsense से अप्रूवल मिलने में काफी मदद मिलती है ।
स्टेप 12. उसके बाद आप इसे पब्लिश कर दीजिये , और आपका गेम आपके वेबसाइट पर पब्लिश हो जायेगी ।

तो इस तरीके से आपको अपनी खुद की Online Game Website Blogger Par Free में बनाना है , अगर आपको हमारी यह लेख पसन्द आई हो , तो आप इस लेख को अपने जरूरतमन्द लोगों तक जरूर शेयर करें और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी ऑनलाइन समुदाय वेबसाइट हिन्दी सहायता कम्युनिटी पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।

Add a Comments

  • People and smileys emojis
    Animals and nature emojis
    Food and drinks emojis
    Activities emojis
    Travelling and places emojis
    Objects emojis
    Symbols emojis
    Flags emojis

All comments will be moderated before being published.

RELATED POSTS