Amazon Flex Kya Hai - Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Flex Kya Hai - Amazon Flex Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Flex एक Amazon का ही प्रोग्राम है , जिसके अंडर में आप Amazon के प्रोडक्ट को कस्टमर्स तक डिलीवर करके पैसे कमा सकते हैं । इसमें आपको एक घण्टे के 120 रुपये से लेकर 140 रुपये तक दिया जाता है ।
Amazon Flex के क्या बेनेफिट्स हैं ?
• Amazon Flex में पहला बेनिफिट्स तो आपको यह होता है कि आपको इसमें एक घण्टे के 120 रुपये से लेकर 140 रुपये तक दिये जाते हैं ।
• Amazon Flex में आप डिलीवरी का समय अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं , मान लीजिये रविवार को आपके पास 3 बजे से लेकर 5 बजे तक का टाइम फ्री है , तो उसी टाइम में Amazon का यह प्रोडक्ट , कस्टमर तक डिलीवर कर सकते हैं ।
कहने का मतलब जब आपके पास फ्री टाइम हो तब आप यह काम कर सकते हैं ।
• तीसरा बड़ा बेनिफिट यह है कि , इसमें आप अपना खुद का बॉस होते हैं , अगर आप Amazon के डिलीवरी बॉय बनते हैं तो उसमें काफी लिमिटेशन होती है , टाइम पर पहुंचना होता है , और आपको रोज ही काम करना होता है साथ आपके उपर बॉस भी होते हैं । लेकिन Amazon Flex में आपके ऊपर कोई भी बॉस नहीं होता है , और Amazon Flex में आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं , जब आप चाहें Amazon के प्रोडक्ट्स को डिलीवर कर सकते हैं , और यह काम आप कर सकते हैं ।
लेकिन अगर अगर आप नहीं करना चाहते हैं तो कोई आपको फोर्स नहीं करेगा , की यह काम आपको करना ही पड़ेगा ।
• Amazon Flex में आप डिलीवरी का समय अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं , मान लीजिये रविवार को आपके पास 3 बजे से लेकर 5 बजे तक का टाइम फ्री है , तो उसी टाइम में Amazon का यह प्रोडक्ट , कस्टमर तक डिलीवर कर सकते हैं ।
कहने का मतलब जब आपके पास फ्री टाइम हो तब आप यह काम कर सकते हैं ।
• तीसरा बड़ा बेनिफिट यह है कि , इसमें आप अपना खुद का बॉस होते हैं , अगर आप Amazon के डिलीवरी बॉय बनते हैं तो उसमें काफी लिमिटेशन होती है , टाइम पर पहुंचना होता है , और आपको रोज ही काम करना होता है साथ आपके उपर बॉस भी होते हैं । लेकिन Amazon Flex में आपके ऊपर कोई भी बॉस नहीं होता है , और Amazon Flex में आप अपने मर्जी के मालिक होते हैं , जब आप चाहें Amazon के प्रोडक्ट्स को डिलीवर कर सकते हैं , और यह काम आप कर सकते हैं ।
लेकिन अगर अगर आप नहीं करना चाहते हैं तो कोई आपको फोर्स नहीं करेगा , की यह काम आपको करना ही पड़ेगा ।
Amazon Flex को जॉइन करने के लिये क्या Eligibility होनी चाहिये ?
• Amazon Flex दूसरे देशों में काफी टाइम से चल रहा है , लेकिन इंडिया में यह अभी-अभी ही लॉन्च हुआ है , इसीलिये इंडिया सभी शहरों में ये उपलब्ध नहीं है ।
यह इंडिया के बड़े शहरों में जैसे कि - हैदराबाद , दिल्ली , मुम्बई और जयपुर उपलब्ध है , तो इसमें पहली कंडीशन तो यह है कि आपको इन्हीं में से किसी एक सिटी में काम करना पड़ेगा । ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस सिटी में आप काम करना चाहते हैं , आप वहीं के रहने वाले हो । बल्कि आप एक शहर से दूसरे शहर में आ करके भी यह काम कर सकते हैं ।
यह इंडिया के बड़े शहरों में जैसे कि - हैदराबाद , दिल्ली , मुम्बई और जयपुर उपलब्ध है , तो इसमें पहली कंडीशन तो यह है कि आपको इन्हीं में से किसी एक सिटी में काम करना पड़ेगा । ऐसा जरूरी नहीं है कि जिस सिटी में आप काम करना चाहते हैं , आप वहीं के रहने वाले हो । बल्कि आप एक शहर से दूसरे शहर में आ करके भी यह काम कर सकते हैं ।
• दूसरी कंडीशन यह है कि आपकी उम्र कम से कम 18 साल के होने चाहिये ।
• तीसरी कंडीशन यह है कि आपके पास 2 व्हीलर या 4 व्हीलर का एक गाड़ी का साधन होना चाहिये ।
• चौथी कंडीशन में आपके पास एक पैन कार्ड होंना चाहिये ।
• पांचवा कंडीशन यह में आपके पास Saving Account या Current Account का एक बैंक एकाउंट होना चाहिये ।
Amazon Flex को जॉइन कैंसे करें ?
Download Amazon Flex App : Amazon Flex में जॉइन करने के लिये आपको सबसे पहले Amazon Flex App को App को डाउनलोड करना होता है ,
Amazon Flex App को Download करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप नीचे दी गई Steps को फॉलो कीजिये ।
Amazon Flex App को Download करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप नीचे दी गई Steps को फॉलो कीजिये ।
● Amazon Flex को Join करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर किसी भी ब्राउज़र में flex.amazon.in को ओपन कर लीजिये ।
Direct Deposit - के ऑप्शन में आप Start पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको एक मोबाइल नम्बर डालने के लिये
कहा जायेगा जिसमें एक OTP Send किया जायेगा तो आप यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके मोबाइल पर भेजी गई OTP को टाइप करके आप नीचे OK पर क्लिक करें ।
अगले पेज पर आपको अपना बैंक डिटेल्स डालने के लिये कहा जायेगा , तो आप यहाँ पर अपनी उस बैंक डिटेल्स को डाल दीजिये , जिस भी बैंक एकाउंट में आप Amazon Flex से पैसा लेना चाहते हैं ।
सभी डिटेल्स फील कर लेने के बाद आप अपनी बैंक डिटेल्स को सबमिट कर दीजिये ।
● उसके बाद आपके सामने Amazon Flex की वेबसाइट ओपन हो जायेगी जहाँ पर Amazon Flex App को Download करने के लिये आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स डालने को कहा जायेगा , तो आप यहाँ पर अपनी डिटेल्स डाल दीजिये ।
Amazon FlexApp को Download करने के लिये आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ......,,,,,,
Amazon FlexApp को Download करने के लिये आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ......,,,,,,
- यहाँ पर आप अपना नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर आप अपना सरनेम टाइप करें ।
- यहाँ पर आप अपना सिटी का नाम टाइप कीजिये ।
- यहाँ पर आप अपना पोस्ट ऑफिस का पिन कोड क्रमांक दर्ज करें ।
- यहाँ पर आप अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें ।
- यहाँ पर आप अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
- यहाँ पर दी गई drop down menu में से आप अपना व्हीकल टाइप की जानकारी को सेलेक्ट करें कि आपके पास कौन सा व्हीकल है 2 व्हीलर , 4 व्हीलर उसे आप यहाँ से सेलेक्ट करें ।
फॉर्म को फील कर लेने के बाद आप नीचे "GET THE APP" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
● इसके बाद अगले पेज पर Thank You का Warning Show होगा तो आप नीचे DOWNLOAD APP के ऊपर क्लिक कर दीजिये उसके बाद Amazon Flex की एप्पलीकेशन Download होना शुरू हो जायेगा ।
● इसके बाद अगले पेज पर Thank You का Warning Show होगा तो आप नीचे DOWNLOAD APP के ऊपर क्लिक कर दीजिये उसके बाद Amazon Flex की एप्पलीकेशन Download होना शुरू हो जायेगा ।
Install And Open Amazon Flex Application
● Amazon Flex App डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लीजिये उसके बाद इसे ओपन कर लीजिये ।
● App को ओपन कर लेने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा " SIGN IN WITH AMAZON और CREATE AN ACCOUNT "
यदि आपके पास पहले से Amazon का एकाउंट है तो आप "Sign In Amazon" के ऊपर क्लिक करके अपना Amazon Account को LogIn कर लीजिये ,,,
और यदि आपके पास Amazon का Account नहीं है तो सबसे पहले आप "Create An Account" के ऊपर क्लिक करके अपना एकाउंट बना लीजिये उसके बाद आप इस एप्पलीकेशन पर Login कर लीजिये ।
यदि आपके पास पहले से Amazon का एकाउंट है तो आप "Sign In Amazon" के ऊपर क्लिक करके अपना Amazon Account को LogIn कर लीजिये ,,,
और यदि आपके पास Amazon का Account नहीं है तो सबसे पहले आप "Create An Account" के ऊपर क्लिक करके अपना एकाउंट बना लीजिये उसके बाद आप इस एप्पलीकेशन पर Login कर लीजिये ।
● LogIn कर लेने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन Show होगा जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा कि "Where want to do Deliver ?" इसका मतलब है कि
आप कहाँ पर डिलीवर करना चाहते हैं ?
और यहाँ पर आपको
तो आप यहाँ पर दी गई सिटी लिस्ट में आप जहाँ पर भी डिलीवर करना चाहते हैं आप उस सिटी लोकेशन को सेलेक्ट कर लीजिये ।
आप कहाँ पर डिलीवर करना चाहते हैं ?
और यहाँ पर आपको
- Bengaluru
- Dehli
- Hydrabad
- Jaipur
तो आप यहाँ पर दी गई सिटी लिस्ट में आप जहाँ पर भी डिलीवर करना चाहते हैं आप उस सिटी लोकेशन को सेलेक्ट कर लीजिये ।
● इसके बाद अगले पेज पर आपको Guidelines बताया जायेगा कि आपको Amazon Flex को जॉइन करने के लिये क्या-क्या Recruitments है , तो आप इन्हें पढ़ भी सकते हैं उसके बाद आप नीचे Continue के ऊपर क्लिक करें ।
● उसके बाद अगले पेज पर Amazon Flex की Term's and Conditions show होगी आप इसे एक्सेप्ट करके नीचे " I AGREE AND ACCEPT " पर क्लिक करें ।
अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरें
● इसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी कुछ Personal इन्फॉर्मेशन डालने को कहा जायेगा ...,,,, तो आप अपनी सभी डिटेल्स डाल दीजिये जो आपसे पूछा जाये , उसके बाद आप नीचे Continue पर क्लिक करें ।
● उसके बाद अगले पेज पर आपको फाइनेंस से सम्बंधित जानकारी आपको डालने को कहा जायेगा जिन्हें आपको अपनी फाइनेंस संबंधित जानकारी देकर के कम्पलीट करना होगा ,
- GST Registration Information
- Insurance
- Tax
- Direct Deposit
- Videos
- Background Check
GST Registration Information - इस ऑप्शन में आपको GST नम्बर डालने के लिये कहा जायेगा यदि आपके पास GST नंबर है तो आप इस ऑप्शन में अपना GST नम्बर डाल दीजिये ।
Insurance - इस ऑप्शन में आप के पास थर्ड पार्टी insurance होना चाहिये ताकि बाद में आपके व्हीकल से किसी का एक्सीडेंट हो जाये तो insurance कंपनी इसकी भरपाई कर सके , तो आप Start के ऊपर क्लिक करके Yes के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
Tax - टेक्स के ऑप्शन में Start पर क्लिक करें ,
उसके बाद Individual/HUF को सेलेक्ट करें ,
इसके बाद नीचे आपका नाम Show होने लगेगा ,
उसके बाद नीचे आपको " Please Provide Your
PAN " के ऑप्शन में आपको अपना पैन कार्ड नम्बर
डालने को कहा जायेगा तो आप अपना पैन कार्ड नम्बर टाइप करें ,
पैन कार्ड नम्बर डालने के बाद आप नीचे आयेंगे तो " Signature (Type you full Name) " के ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम टाइप करना होगा और यही आपका सिग्नेचर माना जायेगा । इसके बाद आप नीचे Submit पर क्लिक कर दें ।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा , तो आपको नीचे " Exit Interview" के ऊपर क्लिक कर देना है ।
Insurance - इस ऑप्शन में आप के पास थर्ड पार्टी insurance होना चाहिये ताकि बाद में आपके व्हीकल से किसी का एक्सीडेंट हो जाये तो insurance कंपनी इसकी भरपाई कर सके , तो आप Start के ऊपर क्लिक करके Yes के ऑप्शन को सेलेक्ट करें ।
Tax - टेक्स के ऑप्शन में Start पर क्लिक करें ,
उसके बाद Individual/HUF को सेलेक्ट करें ,
इसके बाद नीचे आपका नाम Show होने लगेगा ,
उसके बाद नीचे आपको " Please Provide Your
PAN " के ऑप्शन में आपको अपना पैन कार्ड नम्बर
डालने को कहा जायेगा तो आप अपना पैन कार्ड नम्बर टाइप करें ,
पैन कार्ड नम्बर डालने के बाद आप नीचे आयेंगे तो " Signature (Type you full Name) " के ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम टाइप करना होगा और यही आपका सिग्नेचर माना जायेगा । इसके बाद आप नीचे Submit पर क्लिक कर दें ।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा , तो आपको नीचे " Exit Interview" के ऊपर क्लिक कर देना है ।
Direct Deposit - के ऑप्शन में आप Start पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको एक मोबाइल नम्बर डालने के लिये
कहा जायेगा जिसमें एक OTP Send किया जायेगा तो आप यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके मोबाइल पर भेजी गई OTP को टाइप करके आप नीचे OK पर क्लिक करें ।
अगले पेज पर आपको अपना बैंक डिटेल्स डालने के लिये कहा जायेगा , तो आप यहाँ पर अपनी उस बैंक डिटेल्स को डाल दीजिये , जिस भी बैंक एकाउंट में आप Amazon Flex से पैसा लेना चाहते हैं ।
सभी डिटेल्स फील कर लेने के बाद आप अपनी बैंक डिटेल्स को सबमिट कर दीजिये ।
Videos - Videos के ऑप्शन में आप Start पर क्लिक करें ।,
यहाँ पर आपको टोटल 6 वीडियोस दी जाती है , जो आपको देखनी है और इन वीडियो से आप पूरे तरीके से समझ जायेंगे की Amazon Flex में आपको काम कैंसे करना है और किन-किन चीजों का ध्यान रखना है ।
Video को पूरा देखने के बाद वीडियो के लास्ट में आपको "TAKE QUIZ" का ऑप्शन मिलेगा तो आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे ,
उसके बाद आपसे सवाल पूछा जायेगा कि इस वीडियो का क्या आंसर है ,तो आपको नीचे दी गई आंसर में से आपको सही आंसर को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है ।
ठीक इसी तरह आपको सभी वीडियोस को देखकर और पूछे गये सवाल का जवाब देकर आपको इस Steps को कम्पलीट कर लेना है ।
यहाँ पर आपको टोटल 6 वीडियोस दी जाती है , जो आपको देखनी है और इन वीडियो से आप पूरे तरीके से समझ जायेंगे की Amazon Flex में आपको काम कैंसे करना है और किन-किन चीजों का ध्यान रखना है ।
Video को पूरा देखने के बाद वीडियो के लास्ट में आपको "TAKE QUIZ" का ऑप्शन मिलेगा तो आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे ,
उसके बाद आपसे सवाल पूछा जायेगा कि इस वीडियो का क्या आंसर है ,तो आपको नीचे दी गई आंसर में से आपको सही आंसर को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है ।
ठीक इसी तरह आपको सभी वीडियोस को देखकर और पूछे गये सवाल का जवाब देकर आपको इस Steps को कम्पलीट कर लेना है ।
Background Check - Background Checkके ऑप्शन में आप Start पर क्लिक करें ।
यहाँ पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी , जैसे कि अपना जन्म तिथि , ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर , पैन कार्ड में क्या नाम है , फादर नाम और नीचे कुछ आपसे सवाल पूछा जायेगा आपको उन्हें Yes और No में सेलेक्ट करके उनका जवाब देना है ।
यहाँ पर अपनी सभी डिटेल्स डाल देने के बाद आप नीचे Continue पर क्लिक करें ।
यहाँ पर आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी , जैसे कि अपना जन्म तिथि , ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर , पैन कार्ड में क्या नाम है , फादर नाम और नीचे कुछ आपसे सवाल पूछा जायेगा आपको उन्हें Yes और No में सेलेक्ट करके उनका जवाब देना है ।
यहाँ पर अपनी सभी डिटेल्स डाल देने के बाद आप नीचे Continue पर क्लिक करें ।
उसके बाद अगले पेज पर आपको अपना परमानेन्ट एड्रेस देना होगा ,जो आपके एड्रेस प्रूफ में दिया गया है ।
अपना पूरा अड्र्स फील कर देने के बाद आप Amazon Flex की "Term's and conditions" को Accept करके नीचे "Accept and Continue" पर क्लिक करें ।
अपना पूरा अड्र्स फील कर देने के बाद आप Amazon Flex की "Term's and conditions" को Accept करके नीचे "Accept and Continue" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके सामने एक पेज Show होगा जिसमें आपको कहा जायेगा कि आपने सभी डिटेल्स को Successfully Complete कर लिया है । अब यहाँ पर Amazon का टीम इसको चेक करेगी वेरीफाई करेगी , और 5 से 10 दिन के अन्दर-अन्दर आपके एकाउंट को वेरीफाई या रिजेक्ट कर दिया जायेगा ।
एक बार यहां पर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो इसी एप्पलीकेशन में आपको यहाँ पर सभी ऑप्शन मिल जायेंगे ।
जैसे कि
एक बार यहां पर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो इसी एप्पलीकेशन में आपको यहाँ पर सभी ऑप्शन मिल जायेंगे ।
जैसे कि
- आप आर्डर किस टाइम में लेना चाहेंगे ?
- कितनी आर्डर आपने डिलिवरी की है ?
- कितने पैसे आपने कामये हैं ?
- और कितने पैसे आपके एकाउंट में ट्रांसफर किये गये हैं ? सारी डिटेल्स आपको इसी एप्पलीकेशन में मिलती रहेगी ।
Amazon Flex के माइनस पॉइंट इस प्रकार से हैं ।
अब हम बात करते हैं Amazon Flex के Minus Point के बारे में , जितना मैं Amazon Flex जानता हूँ उस हिसाब से इसमें कोई माइनस पॉइंट नहीं है ।
लेकिन इसमें एक माइनस पॉइंट हो सकता है , वो यह है कि जब आप डिलीवरी करने जाते हैं अपने व्हीकल से तो उस व्हीकल में जो पैट्रॉल यूज होता है , उस पैट्रॉल का खर्चा Amazon आपको नहीं देता है , उस पैट्रॉल का खर्चा आपको अपने पास से ही करना पड़ता है ।
लेकिन जितनी भी दूसरी कंपनी है जैसे Swiggy , zomato इन कंपनी भी पैट्रॉल के खर्चे ये कंपनी भी नहीं देते ।
तो इसका एक माइनस पॉइंट है कि पैट्रॉल के पैसे आपको अपने पास से देने होते हैं , मान लीजिये आपके गाड़ी का एवरेज 40 किलोमीटर है , और आप 1 घण्टे में 20 किलोमीटर दूर अपने गाड़ी को चलाते हैं , तो उसमें 30 से 40 रुपये का पैट्रॉल खर्च हो जाता है । तो इस हिसाब से आपको 140 रुपये एक घण्टे के मिलते हैं तो उसमें से 30 से 40 रुपये आपके खर्च हो जायेंगे , और आपके पास बचेंगे 100 रुपये प्रति घंटे ।
लेकिन इसमें एक माइनस पॉइंट हो सकता है , वो यह है कि जब आप डिलीवरी करने जाते हैं अपने व्हीकल से तो उस व्हीकल में जो पैट्रॉल यूज होता है , उस पैट्रॉल का खर्चा Amazon आपको नहीं देता है , उस पैट्रॉल का खर्चा आपको अपने पास से ही करना पड़ता है ।
लेकिन जितनी भी दूसरी कंपनी है जैसे Swiggy , zomato इन कंपनी भी पैट्रॉल के खर्चे ये कंपनी भी नहीं देते ।
तो इसका एक माइनस पॉइंट है कि पैट्रॉल के पैसे आपको अपने पास से देने होते हैं , मान लीजिये आपके गाड़ी का एवरेज 40 किलोमीटर है , और आप 1 घण्टे में 20 किलोमीटर दूर अपने गाड़ी को चलाते हैं , तो उसमें 30 से 40 रुपये का पैट्रॉल खर्च हो जाता है । तो इस हिसाब से आपको 140 रुपये एक घण्टे के मिलते हैं तो उसमें से 30 से 40 रुपये आपके खर्च हो जायेंगे , और आपके पास बचेंगे 100 रुपये प्रति घंटे ।
रिलेटेड पोस्ट

Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी
Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी Prepaid Aur Postpaid Kya Hai - इन दोनों में क्या अंतर है पूरी जानकारी इसकी

Debit Card Aur Credit Card Kya Hai पूरी जानकारी हिन्दी में जानें
Debit Card Aur Credit Card Kya Hai - इनके फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी । अगर आप बैंक खाता धारक हैं तो आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना

Link Shortener Website Kaise Banaye पूरी जानकारी
Link Shortener Website Kaise Banaye - URL Shortener Website बनाने की पूरी जानकारी कम्पलीट जानकारी स्टेप - स्टेप यहाँ पर बताई गई है ।

Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी । अब आप Jio Partner बनाकर महीने के 30 से 40 हजार रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं ।

Truecaller App Kya ? Truecaller App Kam Kaise Karta Hai
Truecaller App Kya ? Truecaller एप्प काम कैसे करता है ?

Google Adsense Ads Limit Problem Fix Kaise Kare 100% Working 2023
Google Adsense Ads Limit Kaise Hataye 100% Real Working Tricks । Adsense Ad Limit Problem Fix करने की पूरी कम्पलीट जानकारी
Comments (0)