Free Music Downloader Website Kaise Banaye
यदि आप अपना खुद का Mp3 Downloader Website बनाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का एक MP3 Downloader free downloader Website बनाकर और उसमें Adsense के Ads या किसी दूसरी कम्पनी की Ads लगाकर आप एक हैंडसम कमाई कर सकते हैं , तो आज इस जानकारी पर मैं आपको पूरी डिटेल्स के साथ बताने वाला हूँ कि आप बिना किसी कोडिंग प्रोग्राम के कैसे आप अपना खुद का एक MP3 album downloader या Music Downloader Website बना सकते हैं ।
Mp3 Downloading Website क्या है
Music Download वेबसाइट एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप अपना खुद का Mp3 Songs को Upload करके आप Public को फ्री में Mp3 Downloader करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करेंगे , इंटरनेट पर इस तरह के बहुत से Music Downloader Website है जो काफी ज्यादा फैमस है जैसे कि : Mp3 juice cc , webmusic.in , pagalworld.com , Mp3 juice free downloader ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जो फ्री में Mp3 डाउनलोड करने की फैसलिटी देता है । अब हम बात करते हैं कि आप अपना खुद का Mp3 Downloader Website बनाने के लिये लिये आपको क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है ?
Mp3 Dlwnloader Website बनाने के Requirement
एक Music Downloader Website बनाने के लिये आपके पास दो चीजों का होना जरूरी है ।
- Music Music
- डोमेन नेम
Music Files
Music Downloader Website बनाने के लिये आपके पास खुद का Music Songs होना चाहिये , हालाँकि आप किसी दूसरे के Music Songs को भी अपने वेबसाइट पर अपलोड करते हैं , तो इससे किसी भी प्रकार की कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आयेगा , आप कोशिश यह करें कि अपना खुद का Music अपलोड करें ।
Mp3 Website बनाने से पहले आपको ध्यान रखना है कि आपके पास एक वेबसाइट नाम होना चाहिये यानी कि आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये , जहाँ पर भी अपना Music Downloader Website बनायेंगे वहाँ पर आपको सबसे पहले Subdomain से अपना वेबसाइट बनाना होगा , उसके बाद आप वहाँ पर अपना कस्टम डोमेन नेम को ऐड करेंगे तब आपका वेबसाइट आपके कस्टम डोमेन से रन करेगी । इंटरनेट पर सस्ती में डोमेन प्रोवाइड करने वाली ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ से आप अपना वेबसाइट नेम रजिस्टर करा सकते हैं , लेकिन इनमें से Godaddy और Bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप काफी सस्ती में अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करा सकते हैं । अगर आपको डोमेन नेम परचेस करते नहीं आता है तो उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना डोमेन नेम आसानी से रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।
डोमेन नेम
Music Downloader Website बनाने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये । जो आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एड्रेस होता है , जैसे कि : google.com , hindisahayata.com इनमें से google और hindisahayata आपका वेबसाइट नाम है और .com .in डोमेन इसे ही वेबसाइट नेम या डोमेन नेम कहा जाता है ।
डोमेन नेम खरीदने के लिये आपको काफी सारी अच्छी-अच्छी वेबसाइट मिल जायेगी जिसमें से Godaady और Bigrock एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप काफी सस्ती में डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।
डोमेन पर नेमसर्वर अपडेट करें
डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आपको अपने डोमेन नेम को अपने Music Website से लिंक करना होता है तभी आपका डोमेन नेम आपके Website के साथ काम करेगा । Mp3 Website को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
- उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप "DNS" के ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।
इसके बाद आप अपना nameserver पर पहले बॉक्स में ns1.wapkiz.com और दूसरे बॉक्स में ns2.wapkiz.com टाइप करने है ।
उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।
इतना सब कर लेने के बाद अब हम Mp3 Downloader Website बनाना शुरू करते हैं ।
Mp3 Downloading Website Kaise Banaye
Free Music Downloader Website बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप आसानी अपना खुद का Free Mp3 Downloader Website बना सकते हैं ।
Step 1. सबसे पहले ब्राऊजर में wapkiz.com को ओपन करें ।
Step 2. इसके बाद ऊपर आपको "Register" के नाम से ऑप्शन मिलेगा , उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 3.इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालने के लिये कहा जायेगा ।
- यहाँ पर अपना यूजर नेम टाइप करें ।
- यहाँ अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
- यहाँ अपना पासवर्ड टाइप करें जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
- यहाँ पर उसी पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
- यहाँ ऊपर जो कैरेक्टर लिखा है उसे यहाँ टाइप करें ।
- यहाँ पर क्लिक करके टर्म्स को एक्सेप्ट करें ।
- उसके बाद "Create" के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
Step 4. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा , जहाँ पर आपको अपने वेबसाइट की डिटेल्स डालनी होगी ।
- यहाँ पर अपने वेबसाइट का नाम टाइप करें , जिस नाम से आपने डोमेन परचेस किया है ।
- यहाँ पर अपने हिसाब से subdomain डोमेन को सिलेक्ट करें ।
- यहाँ पर अपने वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन टाइप करें ।
- यहाँ कैटेगरी के ऑप्शन में "Download" को सिलेक्ट करें ।
- उसके बाद नीचे "create" के ऊपर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका Free Music Downloader Website बन जायेगी , अब आपको यहाँ पर अपने वेबसाइट के लिये थीम अप्लाई करना होगा , जिसकी डिजाइन अच्छा हो ।
Music Download Theme अप्लाई करें
Step 1. थीम अप्लाई करने के लिये आप "Themes settings" के ऑप्शन में से "Preset (Templete / Theme) के ऊपर क्लिक करें ।
Step 2. उसके बाद आप "Download Site" वाली थीम को "Apply" कर दीजिये ।
इसके बाद आपका वेबसाइट Ready हो जायेगी , उसके बाद आपको एक और काम करना बाकी है , आप आपको अपने डोमेन नेम को सेटअप करना होता है , तब जाकर आपका डोमेन नेम इस वेबसाइट पर Run करेगा ।
नोट : आपको यहाँ एक बात का खास ध्यान रखना है , कि जिस ईमेल के माध्यम से आपने इस वेबसाइट पर साइनअप किया है , उस ईमेल पर आपको एक वेरिफिकेशन लिंक सेंड किया होगा , तो आपको अपने मेल बॉक्स में जाकर और उस लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लेना है , और अगर आपने 14 दिनों के भीतर अपना ईमेल आईडी वेरीफाई नहीं करते हैं तो आपका वेबसाइट wapkiz .com परमानेंट के लिए डिलीट क्र दिया जायेगा , तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है ।
Setup Domain Mp3 Website
- Music Downloader Website पर डोमेन नेम सेटअप करने के लिये आप "panel" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद "System" के ऑप्शन पर आपको "Domain Parking" का ऑप्शन मिलेगा , उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना ।
उसके बाद आपके सामने Domain Parking का पेज खुलेगा , और वहाँ पर आपको अपना डोमेन नेम टाइप करके नीचे "Parking" के ऊपर क्लिक कर देना है ।
इसके बाद आपका डोमेन नेम सफलतापूर्वक आपके Mp3 Downloader Website पर सेटअप हो जायेगा ।
Music Files अपलोड करें
म्यूजिक डाउनलोड वेबसाइट बना लेने के बाद आपको पता होना चाहिये कि , हम इस वेबसाइट पर अपना Mp3 फाइल्स को कैसे अपलोड करें , तो उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
- म्यूजिक फाइल्स अपलोड करने के लिये , आप "panel" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद "manage" के ऑप्शन में से आप File Manager (FM) के ऊपर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके सामने आपके वेबसाइट की Root डिक्सनरी का पेज ओपन हो जायेगा ।
- यहाँ पर क्लिक करके आप अपना Music Files का फोल्डर बना सकते हैं ।
- यहाँ पर क्लिक करके आप अपना Mp3 Files को अपलोड कर सकते हैं ।
- यहाँ पर क्लिक करके आप किसी दूसरे ड्राइव का म्यूजिक फाइल्स को इम्पोर्ट कर सकते हैं ।
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ नहीं आया हो , और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
RELATED ITEMS
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Adsense Approval Kaise Kare 2024 (Copy Paste 100% Real Trick)
Airtel 5G Free Internet Kaise Chalaye
PhonePe Google Pay Aur Paytm Se Paise Kaise Kamaye