Hindi Sahayata » ऑनलाइन कमायें » Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banaye

Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banaye

Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banaye

Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banaye ? यदि आप जानना चाहते हैं कि Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banate Hai तो उसकी पूरी कम्पलीट जानकरी हमने यहाँ पर बताई हुई है , जिसकी मदद से आप असानी से Blogger Me Wishing Website को बना सकते हैं । Wishing Website बनाने की जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

Blogger Par Festival Wishing Website Kaise Banaye

Blogger Par Festival Wishing Website बनाने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम का होना जरूरी है । यदि आप ब्लॉगर पर ब्लॉगर के subdomain पर स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करते हैं , तो आपका स्क्रिप्ट उतना ज्यादा वायरल नहीं होगा , जितना कि खुद का डोमेन होता है ।

डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है , जैसे कि : hindisahayata.in , google.com , youtube.com और codester.cc इनमें से .in .com .cc डोमेन है , और इससे पहले जो लेटर है वह डोमेन का नाम है । डोमेन नेम इंटरनेट पर ऐसे बहुत से अच्छे-अच्छे वेबसाइटें हैं , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं , जिसमें से goviralhost.com , godaddy.com और bigrock.in यह बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर आप डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।

Download Festival Wishing Script For Blogger

Blogger Par Festival Wishing Website बनाने के लिये आपके पास एक Wishing Script का होना जरूरी है , जिसे आप ब्लॉगर पर इनस्टॉल करके विशिंग स्क्रिप्ट को लाइव करेंगे ।  गूगल पर Festival Wishing Script Blogger के लिये ढेर सारे मिल जायेंगे , जहाँ से आप इन्हें फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आप ब्लॉगर के लिये फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ask.hindisahayata.in और store.codester.cc पर जायें , यहाँ पर आपको प्रीमियम वर्जन और फ्री वर्जन दोनों ही मिलेंगे ।

Blogger Par Festival Wishing Script Install Kaise Kare 

Blogger Par Festival Wishing Script Install करने के लिये आपको दो स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये जिसकी मदद से आप आसानी से स्क्रिप्ट को इनस्टॉल कर सकेंगे ।

Blogger Par ब्लॉग बनायें

ब्लॉगर पर फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये , आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है -

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कोई सा भी एक ब्राऊजर को ओपन करें और ब्राऊजर में blogger.com को ओपन करें ।
  2. अब यहाँ पर आपको पहले जीमेल की मदद से लॉगिन करने के लिये कहेगा , तो आप यहाँ अपने जीमेल आईडी से यहाँ लॉगिन कर लीजिये , और अगर आपने पहले कभी ब्लॉगर पर ब्लॉग बना चुके हैं , तो आपको इतना सब करने की आवश्यकता नहीं है ।
  3. अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड दी गई मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करके New Blog... के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  4. उसके बाद अब यहाँ पर ब्लॉग का टाइटल टाइप करें और नीचे NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  5. इसके बाद आप यहाँ अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करें जो भी आप बनाना चाहते हैं और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  6. उसके बाद आपका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर बन जायेगा ।
  7. अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में से Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  8. इसके बाद आपके सामने ब्लॉगर की तरफ से बहुत सारे थीम्स दिखाई देगा , जिसमें से आप Pink नाम वाली थीम को अप्लाई कर दीजिये ।
  9. उसके बाद आप CUSTOMIZE के जस्ट साइड में एक आइकॉन दी गई है , आप उसके ऊपर एक बार क्लिक करें और Switch to second-generation layouts theme के ऊपर क्लिक करें ।
  10. अब आप SWITCH WITHOUT A BACKUP के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  11. इसके बाद HTML के जस्ट साइड में एक आइकॉन दिया गया है आप उसके ऊपर क्लिक करें और Change NavBar के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  12. अब यहाँ आप off  के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  13. उसके बाद आप EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  14. अब आपके सामने html source code ओपन हो जायेगी , आप इन सभी कोड को डिलीट कर दीजिये और अपने फेस्टिव विशिंग स्क्रिप्ट कोड को यहाँ पर पेस्ट कर दीजिये और ऊपर Save के आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेव कर लीजिये ।

अब आप नये टैब पर अपना डोमेन ओपन करें , और आप देखेंगे कि आपका फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट इनस्टॉल हो जायेगी ।

उम्मीद है कि आप लोगों को हमारी द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हों तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आप पब्लिक फोरम की सहायता चाहते हैं तो आप ask.hindisahayata.in पर जायें ।

Add a Comments

All comments will be moderated before being published.

RELATED ITEMS

Monthly Popular