SBI Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare
अगर आपके SBI Bank Account Me Mobile Number Link नहीं है , तो आपको जल्द से जल्द अपने State Bank of India Bank Account Me Mobile Number Registration करवा लेनी चाहिये । तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप Online SBI Bank Account Me Mobile Number Register/Update Kaise कर सकते हैं । How to Link Mobile Number in SBI Account ।
SBI Bank Account Me Online Mobile Number Link Kaise Kare
अपने SBI Bank Account Me Mobile Number Link करने का कोई Online ऑप्शन तो नहीं है ।
यदि ऐसा होता तो , कोई भी पर्सन किसी भी व्यक्ति के SBI बैंक एकाउंट में अपना मोबाइल नंबर लिंक करके उस एकाउंट का मिस यूज कर सकता था ।
हालाँकि हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसे मेथड्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने एसबीआई बैंक खाते में अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करवा सकते हैं ।
- एटीएम मशीन के माध्यम से
- शाखा जाकर
ATM मशीन के माध्यम से SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kare
1.एटीएम मशीन के माध्यम से SBI Bank Account Me Mobile Number Register करने के लिये सबसे पहले आप अपने नजदीक की किसी भी SBI ATM पर जायें ।
2. अब एटीएम मशीन पर अपना एटीएम कार्ड को स्वाइप करें ।
3. अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर REGISTRATION लिखा हुआ दिखाई देगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4. उसके बाद आपको अपने ATM Card का पिन माँगा जायेगा , तो आप यहाँ पर अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड टाइप करें और Enter के बटन पर क्लिक करें ।
5. इसके बाद आपको MOBILE NUMBER REGISTRATION के पास वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना है ।
6. अब आपको NEW REGISTRATION के सामने वाले बटन के ऊपर क्लिक करना है ।
7. अब आपको जो भी मोबाईल नंबर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना चाहते है, वो मोबाइल नंबर आपको Enter करना है , इसके बाद CORRECT के बटन पर क्लिक कर देना है ।
8. CORRECT के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर उसी नंबर को दोबारा टाइप करना है , एयर फिर CORRECT के सामने वाले बटन को दबाना है ।
जैसे ही आप अब CORRECT के बटन पर क्लिक करेंगे ,तो एसबीआई बैंक के अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की एप्पलीकेशन एटीएम मशीन के द्वारा सबमिट हो जायेगी और आपके मोबाइल नम्बर पर SBI Bank की तरफ से एक SMS भेज दिया जायेगा जिस पर आपकी रिक्वेस्ट की रिफरेन्स नम्बर दी जाती है , साथ ही इसके तीन दिन के अंदर-अंदर आपके पास SBI Bank की तरफ से आपको कॉल की जायेगी , जिन्हें एकाउंट की कुछ डिटेल्स बतानी होगी जैसे कि आपका रिफरेन्स नंबर , आपका नाम , आपका एकाउंट नम्बर , आपका CIF नम्बर आपके नॉमिनी या पिता का नाम और आपका जन्म तिथि ।
इतना जानकारी कन्फर्म यदि आपने कर दिया तो आपके SBI Bank Account Me Mobile Number तत्काल अपडेट कर दी जाती है । तो इस तरीके से आप अपने SBI Bank Account Me Mobile Number को Registered करवा सकते हैं ।
State Bank of India की शाखा में जाकर Bank Account Me Mobile Number Link Kaise Kare
State Bank of India की शाखा पर जाकर अपने Bank Khate Me Mobile Number Register करवाने के लिये पहले आप अपनी आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक को रख लीजिये उसके बाद आप अपनी State Bank Of India की शाखा पर विजिट करें ।
- शाखा विजिट करने लेने के बाद सबसे पहले आप मोबाइल नम्बर रेजिस्ट्रेशन की फॉर्म प्राप्त कर लीजिये ।
- उसके बाद आप मोबाइल नम्बर रजिस्टर करने हेतु एक आवेदन लिखें ।
- इसके बाद आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें , जैसे कि - आपका खाता नम्बर , आपका मोबाइल नम्बर जिसे आप अपने बैंक खाते में लिंक करवाना चाहते हैं ।
- फॉर्म को सही तरीके से फील कर के बाद आप अपनी बैंक खाते की पासबुक की एक कॉपी लगायें ।
- इतना सब प्रक्रिया पूरा कर लेने के बाद आप इसे बैंक में जमा कर दीजिये , इसके कुछ देर बाद आपके बैंक खाते में मोबाइल आपका मोबाइल अपडेट कर दिया जायेगा ।
तो इस तरह से आप अपने SBI Bank Account Me Mobile Number Link/Register Kar सकते हैं ।
SBI Bank Account Me Mobile Number Registration होने के फायदे
बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने से आपको क्या-क्या फायदे होते है उनकी जानकारी हमने नीचे हुई है -
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते है ।
- SBI Online Mobile Number Registration होने से आप घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैंक बैलैंस चेक कर सकते है ।
- बैंक खाते मे मोबाईल नंबर जुड़े होने से आप इंटरनेट बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते है ।
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
तो दोस्तों उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई जानकारी समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं । इसके अलावा आप अपनी सभी सवालों का जवाब हमारी ऑनलाइन समुदाय वेबसाइट Hindi Sahayata Community पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।
रिलेटेड पोस्ट





