Hindi Sahayata » ऑनलाइन कमायें » Happy Navratri Festival Wishing Website Kaise Banaye

Happy Navratri Festival Wishing Website Kaise Banaye

Happy Navratri Festival Wishing Website Kaise Banaye

Happy Navratri Festival Wishing Website Kaise Banaye ? अगर आप अपना खुद का Navratri Festival Wishing Website बनाकर और उस एडसेंस के एड्स या किसी दूसरी कम्पनी की एड्स लगाकर साथ ही अपने Wishing Website को वायरल करके आप उससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो आज के इस जानकारी पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताने वाले हैं । हमने Wishing Website बनाने की पूरी जानकारी नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

Navratri Festival Wishing Website Kaise Banaye

Happy Navratri Festival Wishing Website बनाने के लिये आपको यह पाँच स्टेप्स को फॉलो करने होंगे -

  1. डोमेन नेम
  2. होस्टिंग
  3. Nameservers अपडेट करें
  4. Navratri Wishing Script
  5. Script Installation

डोमेन नेम

डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहुँचने का एक एड्रेस होता है , जैसे कि -  google.com youtube.com और hindisahayata.in इनमें से google , youtube और hindisahayata ये आपके वेबसाइट का नाम होता है और जो उसके बाद का जो लैटर है .com और .in ये डोमेन कहलाता है । डोमेन नेम आपको ₹99 से लेकर ₹500 रुपये के बीचे में मिल जाता है , डोमेन नेम खरीदने के लिये आपको इन्टरनेट पर बहुत से अच्छे-अच्छे वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ से आप काफी सस्ते में अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं , जिनमें से goviralhost.com , godaddy.com और bigrock.in यह बढ़िया वेबसाइटें हैं जहाँ पर आप काफी कम कीमत पर अपना डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।

होस्टिंग

इन्टरनेट पर अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के लिये हमें इन्टरनेट स्पेस की जरूरत होती है , जहाँ पर हम अपनी वेबसाइट की डेटा को स्टोर करके अपनी वेबसाइट को लाइव करते हैं , जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । वेब होस्टिंग खरीदने के लिये इन्टरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी अच्छी-अच्छी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ पर आप काफी सस्ते में वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं । यदि आप सस्ते में cPanel के साथ वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आप ₹45/माह के शुल्क पर GoviralHost से वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।

Nameservers अपडेट करें

यदि आपने डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अलग-अलग वेबसाइट से परचेस किया है , तो आपको अपने डोमेन नेम पर नेम सर्वर अपडेट करने की आवश्यकता होगी , तभी आपका वेब हॉस्टिंग आपके डोमेन के साथ काम करेगी । वेब होस्टिंग के साथ डोमेन नेम को कैसे कनेक्ट किया जाता है , इस टॉपिक को आप यूट्यूब पर सर्च कीजिये , इससे रिलेटेड वीडियोस आपको यूट्यूब पर ढेर सारी मिल जायेंगी ।

Download Navratri Festival Wishing Script

Happy Navratri Festival Wishing Website बनाने के लिये आपके पास एक Navratri Wishing Script होनी चाहिये , जिसे आप अपने पैनल पर इनस्टॉल करके लाइव करेंगे । नवरात्रि विशिंग स्क्रिप्ट को जब आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपको यहाँ बहुत सारे वेबसाइटें मिल जायेंगे जहाँ से आप फ्री में Navratri Wishing Script प्रदान करते हैं , तो आप पहले इंटरनेट से विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लीजिये , या फिर Navratri Festival Wishing Script को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके नवरात्रि विशिंग स्क्रिप्ट को डाऊनलोड कर लीजिये और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की डेमो देख सकते हैं ।

Navratri Wishing Script Installation

Navratri Festival Wishing Script Install करने के लिये आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

1. कोई का भी ब्राऊजर में आप अपने cPanel पर लॉगिन करें ।

2. cPanel पर लॉगिन करने के बाद आप File Manager के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

3. अब आप यहाँ public_html के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

 

4. इसके बाद आप जिस रुट पर Navratra Wishing Script को इनस्टॉल करना चाहते हैं आप उस रुट फोल्डर को ओपन करें ।

5. उसके बाद आप ऊपर दी गई Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

6. अब आप यहाँ पर विशिंग स्क्रिप्ट को अपलोड कर दीजिये , जब स्क्रिप्ट अपलोड हो जाये तब आप अपने रुट फोल्डर पर वापस जायेंगें ।

7. इसके बाद आप स्क्रिप्ट के ऊपर राइट क्लिक करके इसे Extract कर लीजिये ।

8. उसके बाद आप मैन जिप फाइल को राइट क्लिक करके डिलीट कर दीजिये ।  

अब आप नये टैब पर अपने डोमेन को ओपन करेंगे तो आप देखेंगे कि आपका Wishing Script Successfully Installed हो जायेगी । इसके बाद आप इस स्क्रिप्ट के अंदर विज्ञापन प्लेसमेन्ट करके और अपने विशिंग स्क्रिप्ट को वायरल करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं ।   उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी कोई चीज समझ में नहीं आया हों और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आप पब्लिक सपोर्ट चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayata Community पर विजिट करें ।

Add a Comments

Information
Users of Guests are not allowed to comment this publication.


RELATED POSTS