Image Converter Tool Website बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
अगर आप अपना खुद का Image Converter Tool Website बनाना चाहते हैं , तो आप एक Image Converter Tool Online Free Website को बना सकते हैं , और उस पर एडसेंस के एड्स या किसी दूसरी कम्पनी की एड्स लगाकर आप इससे काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं , साथ ही हम आप लोगों को यहाँ पर Image Converter Script Free में प्रदान करेंगे , जिसे आप अपने पैनल पर इनस्टॉल करके आप अपना खुद का एक Image converter tool online website को आसानी से बना सकते हैं । Image Converter Tool Free में बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
Online Image Converter Tool Kya Hai
Image converter tool एक ऐसा सॉफ़्टवेयर या ऑनलाइन सेवा होती है , जिसका उपयोग किसी भी इमेज फाइल को एक फ़ॉर्मेट से दूसरे फ़ॉर्मेट में बदलने के लिये किया जाता है । उदाहरण के लिये , आप JPG, PNG, BMP, TIFF, GIF आदि जैसे फ़ॉर्मेट्स के बीच इमेज फाइल्स को कन्वर्ट कर सकते हैं।
इसका उपयोग तब किया जाता है जब:
- फ़ाइल साइज़ को कम करना हो - जैसे JPG फ़ाइल का आकार छोटा करना ।
- फ़ॉर्मेट संगतता - कुछ एप्लिकेशन या वेबसाइट्स केवल कुछ विशेष इमेज फॉर्मेट्स का समर्थन करती हैं ।
- गुणवत्ता सुधारना - कुछ फ़ॉर्मेट्स इमेज की गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखते हैं ।
कई वेबसाइट्स और ऐप्स जैसे Convertio, Zamzar, Online-Convert आदि मुफ्त में इमेज कन्वर्ट करने की सुविधा देते हैं ।
इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको बस उस इमेज को अपलोड करना होता है और इच्छित फॉर्मेट चुनकर कन्वर्ट करना होता है ।
Online Image Converter Tool Kaise Banaye
Image Converter Tool Online Website बनाने के लिये आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।
- डोमेन चुनें
- होस्टिंग चुनें
- होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करें
- Best image converter tool स्क्रिप्ट डाउनलोड करें
- डेटाबेस बनायें
- स्क्रिप्ट अपलोड करें
- Image converter tool Script इंस्टॉल करें
Image compressor tool बनाने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये । डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है , जैसे कि : google.com , youtube.com और hindisahayata.in । इनमें से google , youtube और hindisahayata यह एक नाम है उसके बाद का .com और .in यह डोमेन कहलाता है । डोमेन नेम के लिये इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत से अच्छी-अच्छी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ से आप अच्छा खासा कीमत पर अपने लिये एक डोमेन नेम रजिस्टर कर सकते हैं । जिसमें से hostingraja.in और bigrock.in यह एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप काफी कम कीमत पर अपने लिये एक डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं ।
अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के लिये , हमें इन्टरनेट पर स्पेस की जरूरत होती है , जहाँ पर हम अपने वेबसाइट की सभी डेटा स्टोर करके हम वेबसाइट को लाइव करते हैं , जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । वेब होस्टिंग के लिये इन्टरनेट पर आपको ऐसे बहुत से अच्छी-अच्छी वेबसाइटें मिल जायेंगी जहाँ से आप काफी कम कीमत पर बढ़िया होस्टिंग परचेस कर सकते । जिनमे से goviralhost.com एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप ₹49 प्रति माह के शुल्क आप अपने लिये वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करें
यदि अपने डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अलग -अलग वेबसाइट से परचेस किया है , तो ऐसे में आपको अपने डोमेन नेम को अपने वेब होस्टिंग के साथ लिंक करना होता है तभी आपका होस्टिंग आपके डोमेन नेम के साथ काम करेगा । यानी कि आपको अपने डोमेन नेम के DNS सेटिंग्स पर जाकर अपने होस्टिंग की नेम सर्वर्स को ऐड करके अपडेट करना होता है ।
डोमेन नेम पर नेम सर्वर अपडेट कैसे किया जाता है ? इसकी जानकारी के लिये आप इस टॉपिक को YouTube पर खोजें , इसके लिये आपको YouTube पर अनेकों वीडियोस मिल जायेंगी , जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने डोमेन को अपनी वेब होस्टिंग के साथ लिंक कर सकते हैं ।
Image Converter Script Free Download
Image converter script free download करने के लिये आप इसे गूगल पर सर्च कीजिये । इससे रिलेटेड आपको ढेर सारी वेबसाइटें मिलेंगी जहाँ पर आपको online image converter tool script में डाउनलोड करने की सेवा प्रदान करती है ।
अगर आप best image converter tool script हमारे पास से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई , डाउनलोड बटन पर क्लिक करके , आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं , और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रीव्यू बटन क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।
Online Image Converter Tool बनाते समय सबसे पहले आपको डेटाबेस की जरूरत पहले होगी , इसलिये सबसे पहले हम एक डेटाबेस बना लेते हैं , और डेटाबेस कैंसे बनाते हैं इसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
- डेटाबेस बनाने के लिये आप अपने कन्ट्रोल पैनल पर लॉगिन करें ।
- उसके बाद आप कन्ट्रोल पैनल पर आप MySQL® Database Wizard को खोजें और उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अब यहाँ पर आप यहाँ डेटाबेस का नाम टाइप करें और नीचे Next Step पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप यहाँ डेटाबेस का यूजर नेम टाइप करें और अपना पासवर्ड , कन्फर्म पासवर्ड डालकर नीचे Create User के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप यहाँ ALL PRIVILEGES के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इसके बाद आप यहाँ पर Successfully Database बना लेंगे ।
Image Converter PHP Script को अपने cPanel पर स्क्रिप्ट फाइल को अपलोड करने की जानकारी नीचे बताई गई है ।
- स्क्रिप्ट अपलोड करने के लिये आप अपने कन्ट्रोल पैनल पर File Manager के ऑप्शन को खोजें और उसे ओपन करें ।
- उसके बाद आप public_html के फोल्डर पर क्लिक करें ।
- अब आप यहाँ पर उस रुट को सिलेक्ट करें , जिस रुट पर आप स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करना चाहते हैं ।
- इसके बाद आपको यहाँ टॉप ऊपर Upload का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
- अब यहाँ पर आपको Image Converter PHP Script को सिलेक्ट करके अपलोड कर देनी है और स्क्रिप्ट यहाँ पर अपलोड हों जायेगी ।
- अब आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके इसे एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
- इसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फाइल को डिलीट कर दीजिये ।
Online Converter Tool इंस्टॉल करें
इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद आपको स्क्रिप्ट फाइल को कैसे इंस्टॉल करना है उसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
स्टेप 1. स्क्रिप्ट इंस्टॉल करने के लिये आप अपने डोमेन को ब्राऊजर में ओपन करें ।
स्टेप 2. अब आपके सामने स्क्रिप्ट इंस्टाल करने का पेज ओपन होगा , जहाँ पर Server Requirements मांगेगी , यदि कुछ एक्सटेंशन यहाँ पर अधूरी होती है , तो उसे आपको फिक्स करना होगा , जैसे कि हमें यहाँ Imagick वाला एक्सटेंशन फिक्स करना है ।

स्टेप 3. Imagick Extension को फिक्स करने के लिये आप दूसरे टैब पर अपने cPanel के डैशबोर्ड में जाकर Select PHP Version के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 4. ध्यान दीजिये यहाँ आपके सिस्टम का PHP Version 8.1 से नीचे नहीं होनी चाहिये , तो पहले आप अपने सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन 8.1 में अपडेट कर लीजिये ।
स्टेप 5. उसके बाद यहाँ आपको I के डिक्सनरी में Imagick का ऑप्शन मिलेगा , तो आपको इसे यहाँ पर इनेबल कर देना है ।

स्टेप 6. अब वापस स्क्रिप्ट इंस्टालेशन पेज पर जायेंगे और पेज को रिफ्रेश करेंगे , तो यहाँ पर Server Requirements में Imagick का एरर फिक्स हो जायेगा , तो आप नीचे Next के बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 7. अब यहाँ आपको डेटाबेस की जानकारी फील करनी होगी , जो हमने नीचे बताई हुई हैं -
1. यहाँ पर डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें ।
2. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
3. यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
4. यहाँ पर पोर्ट में 3306 टाइप करें ।
5. यहाँ पर localhost टाइप करें और नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 8. अब आपके सामने एडमिन क्रिएट करने का पेज ओपन होगा , जहाँ पर आपको एडमिन की कुछ जानकारी फील करनी होगी , जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई गई है ।
1. यहाँ पर एडमिन का यूजरनेम टाइप करें , जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
2. यहाँ पर एडमिन का ईमेल आईडी टाइप करें ।
3. यहाँ पर पासवर्ड टाइप करें , जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
4. यहाँ पर पासवर्ड को दोबारा से टाइप करें ।
5. यहाँ पर अपने वेबसाइट का लिंक टाइप करें ।
6. अब आप यहाँ Finish के बटन पर क्लिक करें ।
इतना सब स्टेप पूरा करते ही आपका Image Converter Tool PHP Script सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जायेगी । अपने Image Converter Website के डैशबोर्ड पर जाने के लिये आप अपने डोमेन के बाद /admin टाइप करके ओपन करें , जैसे कि : https://example.com/admin
इसके बाद आप यहाँ पर अपना एडमिन यूजरनेम पासवर्ड डालकर अपने एडमिन पैनल पर जा सकते हैं ।
तो दोस्तों यह थे वह सभी स्टेप्स जिसकी मदद से आप अपना खुद का एक image converter tool website बनाने का । उम्मीद है , कि हमारी माध्यम से बताई गई सभी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी फोरम वेबसाइट हिन्दी सहायता कम्युनिटी वेबसाइट पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पूछ सकते हैं ।
RELATED POSTS
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें
Blogger Me Online Gaming Website Kaise Banaye