Hindi Sahayata » मोबाइल » Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें

Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें

sandes app kya hai

Sandes App Kya Hai ? GIMS App Ka Use Kaise Kare Full Janakari

WhatsApp के New Policy के बाद ज्यादातर लोग , WhatsApp के बेस्ट Alternative की तलाश में है , तो आज आपकी यह तलाश पूरी हुई , क्योंकि सरकार ने एक नया एप्पलीकेशन लौंच कर दिया है जो कि 100% इंडियन है , जो पूरी तरह से सिक्योर और सेफ है , जिसका नाम है " Sandes" तो आज के इस जानकारी पर हम आपको GIMS APK download करने का और GIMS govt app को यूज करने की पूरी जानकारी बताने वाले हैं कि Sandes App Kya Hai Aur Kam Kaise Karta hai ?

Sandes App क्या है ?

Sandes App एक Social Chat Platform एप्लीकेशन है , जो 100% इंडियन एप्प है जो एक दम सेफ है और सिक्योर भी है , इसे एंड्राइड फ़ोन के लिये 19 अगस्त 2020 में 2.0.5 वर्जन के साथ इसे इंडिया में लौंच किया गया है , और इसका इस्तेमाल एंड्राइड फोन के लिये किया जाना है इसलिये Android Phone पर इसका नाम GIMS है जो कि GIMS app full form है Government Instant Messaging System (GIMS) और  इस एप्पलीकेशन को iPhone के लिये 12 फरवरी 2020 को 2.0.24 वर्जन के साथ लौंच किया गया है , इस एप्पलीकेशन को iPhone में यूज किया जाना है इसलिये इसका नाम Sandes है । इस एप्पलीकेशन में WhatsApp से कहीं ज्यादा  फीचर्स और सिक्योर है , जो WhatsApp पर नहीं आप इस एप्पलीकेशन को यूज कर सकते हैं इससे आपको इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा ।

GIMS App India Download

अगर आप iphone यूजर हैं तो आप app store से   GIMS app iOS download याने की Sandes App को Download कर सकते हैं , लेकिन अगर आप Android यूजर हैं , तो Playstore पर यह एप्लीकेशन अभी नहीं मिलेगा , लेकिन आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इसको Download कर सकते हैं , Sandes या GIMS app for Android को Download करने के लिये आप इस लिंक को ओपन करें 👉https://www.gims.gov.in/dash/dlink #1. उसके बाद आपके सामने gims.gov.in download की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी । #2. Sandes App Download करने के लिये आप Download के ऊपर क्लिक करें और इसको आप डाउनलोड कर लेंगे । #3. Sandes App 29MB का फाइल है Download कर लेने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये । Iphone पर इसका नाम है Sandes और Android Mobile पर इसका नाम है GIMS जो कि  GIMS App का पूरा नाम  है Government Instant Messaging System (GIMS)

Sandes या GIMS App पर Account कैसे बनायें

Sandes App या GIMS login के लिये एकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन सभी Steps को फॉलो कीजिये । 1. सबसे पहले आप  GIMS App को ओपन कर लीजिये । 2. उसके बाद आपको यह App आपसे कुछ परमिशन आपके मोबाइल डिवाइस पर आप उन सभी परमिशन्स को "Allow" कर दीजिये । 3. इसके बाद आपके सामने GIMS App पर Account बनाने के लिये आपको दो ऑप्शन दिया जायेगा , Mobile Number और Email आईडी । आप इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें , मान लीजिये हम मोबाइल नंबर की मदद से यहाँ पर एकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप "Mobile" को सिलेक्ट करें । 4. उसके बाद आप यहाँ अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें और टॉप ऊपर "Get OTP" पर क्लिक करें । 5. इसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP Send किया जायेगा , जो आपके नम्बर की वेरिफिकेशन के लिये भेजा जाता है आप यहाँ पर OTP सबमिट करके नम्बर को वेरीफाई कर लीजिये । 6. इसके बाद आपको अपना नाम डालने के लिये कहा जायेगा आप यहाँ पर अपना नाम टाइप करें उसके बाद "Next" पर क्लिक करें । 7. उसके बाद आप अपना जेंडर चुनें , इसके बाद आप "Next" पर क्लिक करें । 8. इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिये कहा जायेगा आप यहाँ पर अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करके "Next" पर क्लिक करें । इतना स्टेप्स फॉलो करते ही Sandes या GIMS App पर आपका Account बन जायेगा  । उसके बाद आपको अपना लोकेशन शेयर करने को पेरमिशन मांगेगा , आप चाहें तो इसे पेरमिशन दे सकते हैं अन्यथा आप इसे Skip भी कर सकते हैं ।

GIMS App को यूज कैसे करें ?

  • Chat
  • GIMS Chat Bot
  • backup
  • Group
  • Broadcast
  •  New Contract
  • profile

Chat

1. किसी भी पर्सन से चैट करने के लिये आप Sandes App के होमपेज पर सबसे नीचे दी गई , "Chats" के आइकॉन पर क्लिक करें । 2. उसके बाद आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें । 3. अब आपके कांटेक्ट लिस्ट में से जितना भी यूजर इस एप्पलीकेशन का यूज करते हैं , उन यूजर की लिस्ट आपको यहाँ पर Show होगी , और आप उसके साथ चैट कर सकते हैं जैसे कि आप WhatsApp पर करते हैं । इसमें आपकी App सिक्योर रहेगी याने की आपके अलावा और जिसको आपने SMS किया इसके अलावा बीच मे आपकी चैट को कोई रीड नहीं कर सकता ।

GIMS Chat Bot

1. Official Chat Info Service से चैट करने के लिये आप "Settings" के ऊपर क्लिक करें । 2. उसके बाद आपको टॉप ऊपर "three dots" का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है , इसके बाद आपके सामने Info Service का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है । 3. इसके बाद आपके सामने official GIMS Chat Bot मिल जायेगा , आप यहाँ पर जो भी जानकारी लेना चाहते हैं , वह जानकारी आप यहाँ चैट करके ले सकते हैं ।

Backup

1. अपने चैट का बैकअप लेने के लिये आप होमपेज पर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से आप "Settings" के ऊपर क्लिक करें । 2. उसके बाद दूसरे पेज में आपको "Backup" का ऑप्शन मिल जायेगा , आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिये । 3. इसके बाद आप बैकअप को कहाँ पर "Save" करना चाहते हैं ? आप उस फोल्डर को सिलेक्ट कर लेंगे । 4. बैकअप फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद आप सबसे नीचे "USE THIS FOLDER" के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका बैकअप सेव हो जायेगा जिस फोल्डर को आप सिलेक्ट करेंगे ।

Group

अगर आप Sandes App या GIMS App पर Group बनाना चाहते हैं जैसे कि हम WhatsApp पर बनाते हैं , तो उसके लिये आप नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो कीजिये । 1. GIMS Group बनाने के लिये आप होमपेज पर नीचे दी गई ऑप्शन में से आप "Groups" के ऊपर क्लिक करें । 2. उसके बाद आपको यहाँ पर वो सभी ग्रुप की लिस्ट Show होगी जो आपने gims groups को जॉइन किया हुआ है । 3. ग्रुप बनाने के लिये आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें । 4. उसके बाद आपको पहले नम्बर पर आपको "New Group" का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है । 5. इसके बाद आप आपके कांटेक्ट में जितने भी मेम्बर्स हैं जो GIMS App का इस्तेमाल करते हैं , उन सभी की लिस्ट आपको इस एप्पलीकेशन में Show होने लगेगी । 6. इन कांटेक्ट लिस्ट में से आप जिन - जिन मेम्बर्स को अपने ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं आप उन मेम्बर को सिलेक्ट करें , उसके बाद आप नीचे राइट Arrow पर क्लिक करें । 7. इसके बाद आपको ग्रुप का नाम और डिस्क्रिप्शन देना है , उसके बाद आप क्रिएट ग्रुप पर क्लिक करके आप एक ग्रुप बना सकते हैं ।

Broadcast

Broadcast का ऑप्शन भी एक ग्रुप की तरह होता है , लेकिन इसमें आप जितने भी मेंबर्स को ऐड करेंगे और ऐड करने के बाद आप जो SMS करेंगे , वह SMS सभी Members को पर्सनल में SMS जायेगा । 1. नया Broadcast Group बनाने के लिये आप Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें । 2. उसके बाद आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें । 3. इसके बाद आपको ऊपर "New Broadcast" का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है । 4. उसके बाद आपके सामने वे सभी GIMS यूजर्स की कांटेक्ट लिस्ट Show होगी , जो GIMS App का यूज करता है । 5. आप जिन -जिन मेंबर्स को अपने Broadcast ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं उन मेंबर्स को सिलेक्ट करें और फिर नीचे "Right Arrow" के ऊपर क्लिक करके आप एक नया ब्रॉडकास्ट ग्रुप बना सकते हैं ।

New Contract

यदि आप GIMS App के जरिये नया कांटेक्ट जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिये आप नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें । 1. पहले आप Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें । 2. उसके बाद आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें । 3. उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से आप "New Contact" के ऊपर क्लिक करें । 4. इसके बाद नया कांटेक्ट ऐड करने के लिये आपको मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी डालने के लिये कहा जायेगा , तो आप यहाँ पर उस बन्दे ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर टाइप करें जिसे आप अपने GIMS कांटेक्ट में ऐड करना चाहते हैं । 5. मोबाइल नम्बर या ईमेल आईडी डालने के बाद आप "Add Contact" पर क्लिक करेंगे तो कॉन्टेक्ट ऐड हो जायेगा । Note :- आप यहाँ केवल उसी कांटेक्ट को को ऐड कर सकते हैं जो GIMS App का इस्तेमाल करता हो ।

Profile

अगर आपको अपने GIMS App में अपने प्रोफाइल में किसी भी प्रकार की चेंजेस करना है तो आप GIMS App में अपने प्रोफिल में चेंज कर सकते हैं । प्रोफाइल उपडेट करने की जानकारी नीचे बताई गई है । 1. GIMS App के होमपेज पर आप "Settings" के ऑप्शन पर क्लिक करें । 2. उसके बाद आप अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें । 3. इसके बाद आप "Edit Profile" के ऊपर क्लिक करें । 4. इसके बाद आपके प्रोफाइल की सभी डिटेल्स यहाँ पर  show होगी आप यहाँ पर जो भी अपडेट आप प्रोफाइल में करना चाहते हैं वह आप यहाँ पर कर सकते हैं । 5. Occupation Details के ऑप्शन में क्लिक करके आप अपना Occupation Details अपडेट कर सकते हैं । 6. Residential Details पर क्लिक करके आप अपना Residential Address ऐड कर सकते हैं ।

Sandes या GIMS App के Features

1. Sandes App 100% इंडियन एप्प है । 2. यह एप्प एक दम सिक्योर और सेफ है । 3. इसमें आप जो भी इमेजेस सेंड करेंगे वह इमेज उसी क्वालिटी में सेंड होगी , जिस क्वालिटी में आप सेंड करेंगे , WhatsApp की तरह इमेज क्वालिटी कम्प्रेस नहीं होगी । 4. इसमें आपको ढेर सारे एमोजिस मिलेंगे चैट करने के लिये । 5. यह एक सरकारी एप्पलीकेशन है , इसलिये आपको यहाँ पर सरकारी टाइप के भी एमोजिस देखने को मिलेंगे। 6.  Auto Encryption Enabled 7. HD Video Calling फैसलिटी 8. इसके अलावा और भी ज्यादा फीचर्स इस एप्प पर दी गई है । उम्मीद है कि आपको अब पता चल गया होगा को Sandes और GIMS App क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या आप हमारे फोरम वेबसाइट Ask Hindi Sahayata पर विजिट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

Add a Comments

All comments will be moderated before being published.

RELATED ITEMS

Monthly Popular