Mobile Ads Block Karne Ki Poori Jankari Neeche Batai Gai Hai
अगर आप भी अपने Mobile पर आने वाले अनावश्यक Ads से परेशान हैं , तो आज के इस जानकारी पर हम आपको ऐसे दो तरीके बताने वाले हैं , जिसे आप फॉलो करके , आप अपने Mobile पर चल रहे अनावश्यक विज्ञापन को आसानी से Band कर सकते हैं , इससे आपके मोबाइल ब्राऊजर पर भी विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे । मोबाइल पर चल रहे विज्ञापन को बन्द करने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , बस आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर चल रहे विज्ञापन को बंद कर सकते हैं ।
Mobile Ads Band Kaise Kare ?
मोबाइल पर आने वाले विज्ञापन को बंद करने के लिये हम यहाँ पर आपको दो तरीके बता रहे हैं , जिसकी जानकारी हमने नीचे बिस्तार से बताई हुई है , आप उन स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
- Ad Blocker
- Private DNS
Ad Blocker से Mobile Ads Block Kare
Ad Blocker की मदद से मोबाइल पर आने वाले एड्स को ब्लॉक करने की जानकारी नीचे दी गई है -
1. मोबाइल एड्स ब्लॉक करने के पहले तरीके में आपको अपने मोबाइल पर कोई सा भी एक ब्राऊजर को ओपन कर लेना है ।
2. उसके बाद आप गूगल में Block This को सर्च करें या फिर आप यहाँ पर 👉 क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं ।
2. उसके बाद सर्च रिजल्ट पर Block This App को डाऊनलोड करने का बहुत से रिजल्ट आपको दिखाई देंगे , तो आप किसी भी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. Block This App डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें , और यह अप्प आपके मोबाइल पर जो भी परमिशन मांगे , तो आप उन सभी परमिशन को Allow कर कर देना है ।
3. अब आपको यहाँ पर प्ले बटन का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है , इसके बाद आपके मोबाइल पर और आपके मोबाइल ब्राऊजर पर विज्ञापन दिखाई देना बंद हो जायेगी ।
Private DNS की मदद से Mobile Ads Band Kare
प्राइवेट दीएनएस की मदद से Mobile Par Aane Wale Ads Ko Block करने की जानकारी नीचे बताई गई है -
1. प्राइवेट DNS की मदद से मोबाइल पर आने वाले विज्ञापन को बन्द करने के लिये आप अपने मोबाइल के Settings पर जायें ।
2. अब आप यहाँ Network & Internet के ऑप्शन पर जायें ।
नोट : ध्यान रहे जरूरी नहीं है कि यही ऑप्शन आपके मोबाइल पर भी रहे , यदि आपके मोबाइल पर नीचे दी गई इमेज से मैच नहीं करता है , तब आप सीधे Private DNS को सर्च कीजिये , इससे आप सीधे Private DNS के ऑप्शन पर जा सकते हैं ।
3. इसके बाद आप Private DNS के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. यहाँ आपको डिफाल्ट में Automatic के ऑप्शन में सिलेक्ट दिखाई देगा , तो आप यहाँ Private DNS provider hostname को सिलेक्ट करें , और होस्ट के ऑप्शन पर आप dns.adgaurd.com टाइप करें और नीचे Save के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. अब आप वापस सेटिंग्स पर जायें और सबसे नीचे आपको Google का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
6 इसके बाद आप All Services के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7. आपको यहाँ पर Privacy & Security के ऑप्शन पर Ads का ऑप्शन दिखाई देगा , तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
8. अब आप यहाँ पर Delete Advertising ID के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
9. उसके बाद यहाँ पर भी Delete Advertising ID के बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
इस सेटिंग को करने के बाद आपके मोबाइल पर विज्ञापन कभी दिखाई देगी ।
तो यह थे दो तरीके जिनकी मदद से आप अपने Mobile Par Aane Wale अनावश्यक Vigyapan Ko Band आसानी से कर सकते हैं ।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी ऑनलाइन समुदाय ask hindi sahayata पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
RELATED POSTS
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye - Shorts Video Dekhkar Paise Kamaye
Adsense Approval Kaise Kare 2024 (Copy Paste 100% Real Trick)
Free Music Downloader Website Kaise Banaye