Adsense Ad Limit Problem Fix Kaise Kare ? एडसेंस एड लिमिट प्रॉब्लम हटाने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
How To Fix Temporary Adsense Ads Serving Limit : यदि आपको Google Adsense की ओर से "Temporary ad serving limit placed on your adsense account" का मेल आया है और आपके Adsense Account में भी "The number of ads you can show has been limited" का नोटिफिकेशन Show हो रही जिसकी वजह से आपके Blog Website पर Ads दिखाई नहीं दे रहे हैं , और आप चाहते हैं कि आपके Website पर Ads आये साथ ही Ad Limit का नोटिफिकेशन दोबारा न आये , तो आज के इस पोस्ट पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी कम्पलीट जानकारी बताने वाला हूँ कि आप Adsense Ad Limit Problem ठीक कैसे कर सकते हैं ? तो इसके लिये आप नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप Temporary Adsense Ads Serving Limit Problem या Adsense Ads Limit Problem को आसानी से ठीक कर सकते हैं , उसके बाद आपके वेबसाइट पर कभी Ad Limit नहीं आयेंगे और आपके ब्लॉग पर Adsense का Ads हमेशा दिखाई देंगे और आपको "The number of ads you can show has been limited" दिखाई नहीं देगा ।
Temporary Adsense Ads Serving Limit क्या है ?
पहले हम बात करते हैं कि Adsense Ads Limit होता क्या है ? और Adsense की ओर से आपके ब्लॉग पर Ad Limit क्यों लगाया गया है ।
Google Adsense अपने Ads को मेन्टेन्स बनाये रखने के लिये बहुत कड़ी मेहनत करती है साथ ही Publisher और Advertiser को धोखाधड़ी और बुरे विज्ञापन के अनुवा से बचाता है , इसलिये कभी-कभी Google AdSense आपके एकाउंट पर Ad Limit लगा सकता है , यदि आप Invalid Source , इल्लीगल और अनावश्यक रूप के माध्यम से अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट करते हैं । हालांकि यह Ads Limit आमतौर पर पाँच से सात या 30 दिनों से कम समय के लिए Publisher को प्रभावित करती है, लेकिन कुछ मामलों में अधिक समय लग सकता है ।
Google Adsense ने सितम्बर 2019 में अपना प्राइवेसी पालिसी को अपडेट किया है । जिसकी पालन यदि आप नहीं करते हैं तो आपके ब्लॉग वेबसाइट या आपके Android App पर विज्ञापन नहीं दिखाई जायेगी , लेकिन जब आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट आर्टिकल लिखते हैं , और अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने और प्रोमोशन कराने के लिये हमें सोशल मीडिया पर शेयर करना होता ताकि लोगों को हमारे ब्लॉग के बारे में जानकारी मिले और यह जरूरी होता है और दूसरी बात यदि हमारे ब्लॉग पर सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक ट्रैफिक आता है , और ऑर्गेनिक ट्रैफिक कम है तो ऐसे कंडीशन में Google Adsense आपके Account पर Ad Limit लगा दी जायेगी । पहले हम Admob से Earning करते थे जब Adlimit लागू 2016 से लेकर 2018 में नहीं था लेकिन अब 2019 में सभी के लिये लागू कर दिया गया है । यदि आप एडसेंस के साथ एक लम्बे समय तक काम करना चाहते हैं और लाइफटाइम तक Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको एडसेंस के इस गोपनीयता नीति का पालन करना होगा ।
बस आपको कोशिश करने है कि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आये तभी आपके Adsense Account से Ad Limit Problem हटेगी ।
Google Adsense Ads Limit Kaise Fix Kare
Temporary Adsense Ads Serving Limit Problem Fix Kaise Kare : आज मैं आपको Adsense Ads limit हटाने का 100% सोलुशन बताने वाला हूँ । Adsense Ads Limit Problem ठीक कैसे करें ? इसके लिये बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता है , उसके बाद आपके Adsense एकाउंट से Ad Limit की नोटिफिकेशन हमेंशा के लिये हट जायेगा और उसके बाद आपके वेबसाइट पर दोबारा से Ads आना शुरू हो जायेंगे ।
Adsense Ads Limit Solution 1
Adsense Ads Limit हटाने के लिये पहले आपको कुछ Tips को फॉलो करना होता है , जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
- सबसे पहले आप अपने एडसेंस के पुराने Ad यूनिट को डिलीट करें ।
- अपने सोशल मीडिया पर जहाँ-जहाँ अपना ब्लॉग का लिंक पोस्ट की किया है , आप उन सभी पोस्ट को डिलीट कर दीजिये , ( जहाँ तक आपको याद है । )
- आपने अपने ब्लॉग या पोस्ट पर जितना भी कोड एडसेंस का आपने प्लेसमेंट किया है , उन सभी Ads Code को हटा दीजिये ।
- अपने ब्लॉग के साइडबार , हैडर और फूटर में आपने जितने भी Ads Code लगाया है आप उन सभी गैजेट या एड्स कोड को डिलीट कर दीजिये ।
- जहाँ तक आपको याद है आपने जिन वेबसाइट्स पर आपने बैकलिंक बनाया है , उसे भी आप रिमूव कर दीजिये ।
- जब तक आपका Ads Limit प्रॉब्लम हट न जाये तब तक YouTube पर अपना ब्लॉग लिंक पोस्ट करना बंद करें ।
- कोशिश करें कि आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा आ सके ।
- प्रोमोशन करने हेतु सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करना बंद कर दीजिये ।
- SEO Tools Website पर अपने ब्लॉग के लिये बैकलिंक जनरेट न करें ।
Adsense Ads Limit Solution 2
Auto Ads बन्द करें
- Google Adsense Limit हटाने के लिये पहले आप को अपने एडसेंस के डैशबोर्ड पर जायें ।
- उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको Ads के नाम ऑप्शन से ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको यहाँ अगले पेज पर आपके सभी ब्लॉग साइट की लिस्ट Show होगी ।
- आप को जिस डोमेन पर Adsense Ads limit का Probem आ रही है आप उस डोमेन के सामने पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपको यहाँ पर Auto Ads off करने का ऑप्शन मिल जायेगा आप यहाँ पर Auto Ads को off करके नीचे "Apply to Site" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
इसके बाद आपके एडसेंस एकाउंट पर Auto Ads का ऑप्शन बन्द हो जायेगी और इस ऑप्शन को बंद करने के 5 से 7 दिन के बीचे में आपके एकाउंट से Ads Limit की नोटिफिकेशन हट जायेगी ।
लेकिन आपको बस इतना ध्यान रखना है कि Ad Limit हटने के बाद आप Ad यूनिट क्रिएट करने की बजाय आपको इसी ऑप्शन को दोबारा से on कर देना है , मतलब Auto Ads चालू कर देना है । Ads Limit हटने के बाद आप Ad Unit Create करके , आप अपने ब्लॉग या पोस्ट पर एडसेंस का कोड ऐड बिल्कुल भी नहीं करेंगे , नहीं तो आपके एकाउंट में वापस फिर से Ads Limit" लगा दिया जायेगा और आपको दोबारा से "The number of ads you can show has been limited" मैसेज देखने को मिलेगा ।
Adsense Ads Limit हटाने के लिये हमारा सलाह
हम आपको दोबारा बता रहे हैं … जैसे ही Google Adsense Ads Limit आपके एकाउंट से हट जाता है , उसके बाद आपको Auto Ads चालू कर देने हैं , और Ads यूनिट आपको बिल्कुल भी क्रिएट नहीं करने हैं । दूसरी बात जब आपका ऑर्गेनिक ट्राफिक सोशल ट्रैफिक से ज्यादा हो जाये तब आपको आप के ब्लॉग पर Ad यूनिट कर इस्तेमाल करना है ।
जैसे कि मान लीजिये : आपका सोशल ट्रैफिक 70% है और आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक 30% है तो ऐसे समय मे आपको Ads यूनिट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है , इस समय सिर्फ आपको Auto Ads का ही इस्तेमाल करना है ।
और अगर आपका ऑर्गेनिक ट्रैफिक 70% हो जाता है और सोशल ट्रैफिक 30% तब इस समय आप Ad यूनिट क्रिएट करके अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट पर एडसेंस एड्स कोड लगा सकते हैं साथ मे Auto Ads का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।
Adsense Ads Limit हटाने के लिये ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ायें
ब्लॉग को पिंग वेबसाइट पर सबमिट करें
Adsense Ads Limit हटाने के लिये आपको अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना बहुत ज्यादा जरुरी होता है , इसलिये अपने ब्लॉग वेबसाइट पर पिंग करने की जरूरत होती है ।
Ping Website एक ऐसी वेबसाइट है , जिनके अन्दर आप अपने WordPress या Blogger के आर्टिकल को आटोमेटिक सबमिट कर सकते हैं , इसका सबसे बड़ा बेनिफिट आपको यह होगा कि जब भी आप अपनी ब्लॉग पर कोई पोस्ट या पेज क्रिएट करेंगे , वह आपके पोस्ट या आर्टिकल जो आपने क्रिएट किया है वह सारे Search Engine के अन्दर सबमिट हो जायेगी , और इसके लिये आपको मैन्युअली सबमिट करने की जरूरत नहीं है । पिंग वेबसाइट की लिस्ट आपको इंटरनेट पर बहुत मिल जायेगी , आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं । इस तरीके से भी आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और यह 101% ऑर्गेनिक ट्रैफिक होगी ।
वर्डप्रेस पर पिंग वेबसाइट कैसे ऐड करें ?
अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तब आपको यह काम मैन्युअली करना होगा इसके लिये आपको नीचे दी गई सभी पिंग वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग को सबमिट करना होगा । आप पिंग वेबसाइट की लिस्ट नीचे गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके 50+ पिंग वेबसाइट की लिंक को डाउनलोड कर सकते हैं ।
वर्डप्रेस पर इसे मैन्युअली करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ पिंग वेबसाइट लिंक अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर जाकर पेस्ट करना होगा , तो यह सब कैसे करना है उसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।
1. पहले आप अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जायें और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. उसके बाद आप "Writing" के ऊपर क्लिक करें ।
3. इसके बाद आप नीचे आपको "Update Services" के नीचे एक बॉक्स मिलेगा आपको उस बॉक्स में इन सभी पिंग वेबसाइट की लिंक को पेस्ट कर देना है ।
4. उसके बाद आपको बॉक्स के नीचे "Save Changes" पर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है ।
पिंग वेबसाइट की लिंक को आप ऊपर दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
इससे बेनिफिट आपको यह होगा कि आप अपने ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल और पेज पब्लिश करेंगे , उस पेज या आर्टिकल को यह पिंग वेबसाइट सभी सर्च इंजन पर ऑटोमैटिक इंडेक्स कर देंगे , जिससे आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक जनरेट होगी ।
निष्कर्ष
निष्कर्षतो यह थी Adsense Ads Limit Fix करने की एक छोटी सी जानकारी , मेरा 100% विश्वास है कि आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे , तो आपके एडसेंस एकाउंट से Adsense Ad Limit की प्रॉब्लम ठीक हो जायेगी । उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी पंसद आने के साथ-साथ आपको समझ मे आ गई होगी । यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो , और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हैं या फिर आप हमारे फोरम वेबसाइट Ask Hindi Sahayata पर विजिट करके अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
RELATED POSTS
Blog Ko Google Adsense Se Approve Kaise Kare Best Tips in 2024
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Adsense Approval Kaise Kare 2024 (Copy Paste 100% Real Trick)