Hindi Sahayata » ब्लॉगिंग » Republic Day Wishing Script Free Download 2025

Republic Day Wishing Script Free Download 2025

Happy Republic Day Wishing Website Kaise Banaye ? साथ ही हमने Republic Day Wishing Script 2025 Blogger Aur Hosting प्लेटफॉर्म दोनों के लिये मुफ्त प्रदान किया है ।

Happy Republic Day Wishing Website Kaise Banaye ? यदि आप अपना खुद का Festival wishing website बनाना चाहते हैं , तो आज के इस जानकारी पर हम आप लोगों को Blogger और Hosting Platform पर अपना खुद का Wishing Website बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी बताने वाले हैं , साथ ही आपको यहाँ पर Republic Day Wishing Script Script फ्री में प्रदान किया जायेगा , जिसे आप अपने पैनल पर इनस्टॉल करके अपना खुद का Wishing Website बनायेंगे ।


Blogger Me Republic Day Wishing Website Kaise Banaye

Blogger Par Republic Day Wishing Website बनाने के लिये पहले आपको इन दो स्टेप्स को फॉलो करना होगा , जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है -
  • डोमेन नेम
  • Download Republic Day Wishing Script
  • Blogger Par Blog Banaye
  • Republic Day Wishing Script Install करें

डोमेन नेम

Blogger Par Festival Wishing Website बनाने के लिये , और अपने विशिंग वेबसाइट को वायरल करने के लिये आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिये , क्योंकि शॉर्ट डोमेन वाला विशिंग वेबसाइट बहुत ज्यादा वायरल होती है  , जो आपको इन्टरनेट पर ₹99 से लेकर ₹500 के बीच मे मिल जाता है । इन्टरनेट पर आपको बहुत से अच्छे से अच्छे वेबसाइटें मिलेंगी , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना खुद का एक डोमेन नेम रजिस्टर करवा सकते हैं , जिनमें से बिगरोक और गोडेड्डी यह बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप बहुत ही कम कीमत पर अपना खुद का डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।

Download Republic Day Wishing Script 2025 

अपना खुद का Republic Day Wishing Website बनाने के लिये आपके पास Republic Day Wishing Script का होना जरूरी होता है , जिसे आप ब्लॉगर पर इंस्टॉल करके उसे प्रकशित करेंगे । 
       Happy Republic Day Wishing Script Free Download करने के लिये आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइटें मिल जायेंगी , जहाँ आपको फ्री में गणतंत्र दिवस की विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है । अगर आप रिपब्लिक डे विशिंग स्क्रिप्ट को हमारी सर्वर से डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आप नीचे दी गई , डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई , लाइव प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।

नोट : कृप्या ध्यान रहे , जिस सर्वर से आप इस स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड करने जा रहे हैं , वहाँ पर किसी भी प्रकार की रिसोर्स फाइल गेस्ट मेम्बर को डाउनलोड करने का परमिशन नहीं दिया जाता । यदि आप स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको वहाँ पर अपना एकाउंट बनाकर लॉगिन करना होता है , तभी आप वहाँ से कोई भी रिसोर्स फाइल को डाउनलोड कर पायेंगे ।
      यदि आप बिना किसी रिडायरक्शन के फुल पीएचपी वर्जन में अपना खुद का प्रीमियम विशिंग वेबसाइट ब्लॉगर पर बनाना चाहते हैं तो , आपको इस स्क्रिप्ट फाइल के बदले एक छोटा सा राशि भुगतान करना होगा , जिसकी डेमो आप नीचे दी गई प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके इसकी लाइव डेमो देख सकते हैं साथ ही स्क्रिप्ट फाइल को परचेस करने के लिये नीचे दी गई परचेस बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को codesome.net से परचेस कर सकते हैं ।


Blogger Par Blog Banaye

Blogger Par Festival Wishing Website बनाने के लिये पहले हमें ब्लॉगर पर एक बनाना होता , जहाँ पर हम अपने रिपब्लिक विशिंग स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करके लाइव करेंगे ।
       ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने की जानकारी हमने नीचे बताई है , आप उन स्टेप्स को फॉलो करके पहले अपना ब्लॉग क्रिएट करें ।
1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिये आप ब्राऊजर में blogger.com को ओपन करें ।
2. अगर आप blogger.com पर पहली बार ब्लॉग बना रहे हैं तो आप यहाँ अपने जीमेल आईडी की मदद से लॉगिन करना होगा ।
3. अब आपको यहाँ ब्लॉग नाम टाइप कर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें ।
4. इसके बाद यहाँ अपने ब्लॉग का एड्रेस चुनें है , जैसे कि hindisahayata.blogspot.com यदि आपका यूआरएल उपलब्ध होगा तो नीचे Next के बटन पर क्लिक करें अन्यथा दूसरा एड्रेस चुनें ।
5. अब यहाँ अपना डिसप्ले नाम टाइप करके नीच Finish बटन पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बन जायेगा ।

Republic Script Install करें

ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद अब हम आप लोगों को Republic Day Wishing Script को इंस्टॉल करना बता रहे हैं  :
1. अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जायें और Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. इसके बाद आप यहाँ पर Pink वाली थीम को सिलेक्ट कर अप्लाई कर दीजिये ।
3. अब आप यहाँ CUSTOMIZE के जस्ट साइड में दी गई आइकॉन पर क्लिक करें और Switch to first-generation classic theme के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके बाद आप SWITCH WITHOUT A BACKUP के ऊपर क्लिक करें ।
5. इसके बाद EDIT HTML के जस्ट साइड में दी गई आइकॉन पर क्लिक करके Chane NavBar के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे यहाँ से Off वाली ऑप्शन को चुनें और इसे सेव कर दीजिये ।
6. अब आप EDIT HTML के ऊपर क्लिक कीजिये , इसके बाद आप के सामने सोर्स कोड का पेज खुलेगा , तो आप इन सभी कोड को सिलेक्ट करके डिलीट कर दीजिये ।
7. इसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल को एक्सट्रेक्ट करें , यहाँ आपको txt फाइल मिलेगी जिसे आपको नोटपैड पर ओपन करके सभी कोड को कॉपी कर लेना है , और वापस ब्लॉगर पर आके यहाँ पर उस कोड को पेस्ट कर देना है और सबसे ऊपर दी गई सेव आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेव कर देना है ।

इतना करते ही आपका Wishing Script Blogger Par Install हो जायेगी ।

Hosting Par Republic Day Wishing Website Kaise Banaye

Hosting Platform पर विशिंग वेबसाइट बनाने के लिये , आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
  • होस्टिंग खरीदें
  • स्क्रिप्ट डाऊनलोड करें
  • स्क्रिप्ट इंस्टॉल करें 

होस्टिंग खरीदें

विशिंग वेबसाइट की डेटा रखने के लिये हमें इन्टरनेट पर स्पेस की जरूरत होती है , जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । वेब होस्टिंग के लिये आपको इन्टरनेट पर बहुत से अच्छे से अच्छे वेबसाइटें मिलेंगी , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना होस्टिंग खरीद सकते हैं । जिसमें से GoViralHost यह एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप 49 रुपये प्रति माह के शुल्क पर अपना होस्टिंग खरीद सकते हैं ।
      GoViralHost से होस्टिंग खरीदने के लिये यहाँ पर क्लिक करें

Republic Day Script Download करें

होस्टिंग सर्वर के लिये Republic Day Wishing Script को डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करके स्क्रिप्ट फाइल को डाऊनलोड कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।
     
         यदि आप बिना किसी रिडायरेक्शन के अपना खुद का प्रीमियम विशिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको इस स्क्रिप्ट को परचेस करना होगा , ताकि आपको इस स्क्रिप्ट पर बहुत से प्रीमियम फीचर्स मिल सके । अगर आप प्रीमियम स्क्रिप्ट के खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Purchase Now पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट फाइल को खरीद सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का लाइव डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई लाइव प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की लाइव डेमो भी देख सकते हैं ।


स्क्रिप्ट इंस्टॉल करें

रिपब्लिक डे विशिंग स्क्रिप्ट को होस्टिंग सर्वर पर इंस्टॉल करने की जानकारी नीचे बताई गई है ।
1. ब्राउजर में अपने cPanel यानी कि कन्ट्रोल पैनल को ओपेन करें ।
2. यहाँ पर File Manager के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
3. अब यहाँ public_html के फोल्डर को ओपन करें ।
4. अब आप जिस रुट पर विशिंग स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे ओपन करें ।
5. इसके बाद ऊपर दी गई Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
6. अब आप यहाँ विशिंग स्क्रिप्ट को सिलेक्ट करेंगे तो स्क्रिप्ट अपलोड होना शुरू हो जायेगी ।
7. इसके बाद आप वापस जायेंगे अपने रुट पर और स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके फाइल को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
8. अब आप स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये , क्योंकि यहाँ हमारा इसका कोई काम नहीं ।
9. अब आप ब्राऊजर में अपने डोमेन या सबडोमेन को ओपन करेंगे तो आपका Republic Day Wishing Script Successfully Installed हो जायेगी ।

Wishing Script Par Ads Kaise Lagaye

विशिंग स्क्रिप्ट पर विज्ञापन लगाने के लिये आपको निन्म चरणों का पालन करना होगा , जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई है ।


BLOGGER PLATFORM

  1. अगर आप ब्लॉगर की विशिंग स्क्रिप्ट के अंदर विज्ञापन प्लेसमेन्ट करना चाहते हैं तो आप स्क्रिप्ट फाइल txt फॉरमेट को नोटपैड पर ओपन करें ।
  2. अब आप यहाँ   <!--- ads here 300×50 --->  टैग को सर्च करें , यह टैग आपको स्क्रिप्ट फाइल के अन्दर तीन से चार बार मिलेंगे ।
  3. उसके बाद आपको इन सभी टैग के साथ रिप्लेस कर देना है , यानी कि   <!--- ads here 300×50 --->  को डिलीट करके आपको इसकी जगह पर अपने विज्ञापन का कोड पेस्ट कर देना और स्क्रिप्ट फाइल को सेव कर लेना है ।

HOSTING PLATFORM

  1. यदि आप होस्टिंग सर्वर के विशिंग स्क्रिप्ट पर विज्ञापन लगाना चाहते हैं तो आपको मिला स्क्रिप्ट फाइल zip फॉर्मेट को एक्सट्रेक्ट करें ।
  2. इसके बाद आप index.php फाइल को नोटपैड पर ओपन करें ।
  3. अब आप यहाँ   <!--- ads here 300×50 --->  टैग को सर्च कीजिये , यह टैग आपको लगभग तीन से चार बार मिलेंगी ।
  4. इसके बाद आप इन सभी टैग की जगह पर अपने विज्ञापन का कोड रिप्लेस कर देनी है , यानी कि इन सभी टैग को डिलीट करके इनकी जगह पर अपने विज्ञापन का कोड पेस्ट कर देना है और index.php फाइल को सेव कर देना है ।
  5. उसके बाद आप ready.php फाइल को ओपन करें और यहाँ आप  <!--- ads here 300×50 --->  टैग को सर्च करें और यहाँ वही स्टेप्स को फॉलो करना है जो हमने ऊपर बताई हुई है इसके बाद आप ready.php को सेव कर देना है ।
  6. अब आप सभी फाइल को सिलेक्ट करके इसे zip बनाकर अपने सर्वेर पर अपलोड कर दीजिये ।
उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स पर पूछ सकते हैं या फिर हमारी ऑनलाइन समुदाय हिंदी सहायता कम्युनिटी पर जाकर अपने सभी सवालों का पा सकते हैं ।

Add a Comments

  • People and smileys emojis
    Animals and nature emojis
    Food and drinks emojis
    Activities emojis
    Travelling and places emojis
    Objects emojis
    Symbols emojis
    Flags emojis

All comments will be moderated before being published.

RELATED POSTS