API Instant Post Indexing - Blog Post Index Kaise Kare ? यदि आप भी अपने Blog Post Indexing को लेकर परेशान हो चुके हैं तो आप भी इस तरीके का उपयोग करके अपने Blog Post Ko Google Me Instant Index Kar सकते हैं ।
How to Index Blog Post - अगर आप भी Google Search Console पर Blog Post Indexing को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं या फिर आपका कोई भी Posts और Pages Google Search रिजल्ट पर दिखाई नहीं रहे हैं , जिसकी वजह से आपके Blog Par Traffic नहीं आ रहे हैं , तो आज के इस जानकारी पर हम आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप पूरी कम्पलीट जानकारी बताने वाले हैं , कि आप अपने सभी Posts और Pages को API Indexing की मदद से गूगल सर्च इंजन पर अपने सारे पोस्ट को Instant Index करा सकते हैं साथ ही हम यहाँ Blogger और WordPress दोनों ही Blog Post Ko Instant Index कराने के तरीके बताने वाले हैं , तो आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपने सभी Blog Post Ko Index करा सकते हैं ।
API Indexing Kya Hai ?
पहले हम बात करते हैं कि API Indexig होता क्या है , API Indexing का पूरा नाम Application Programming Interface जिसे हम API कहते हैं ।
API Instant Indexing एक ऐसी टेक्नोलॉजी है , जो नये या अपडेट किये गये डेटा को तुरंत सर्च इंजन या डेटाबेस में इंडेक्स करती है ।
API एक टेक्नोलॉजी है जिसमें API के माध्यम से डेटा को Index किया जाता है। यह प्रक्रिया डेटा को तेज़ी से खोजने, एक्सेस करने और मैनेज करने में मदद करती है । API Indexing का उपयोग अक्सर वेबसाइट्स, डेटाबेस, और अन्य सॉफ़्टवेयर सिस्टम्स में किया जाता है ताकि डेटा को व्यवस्थित रूप से संग्रहीत और पुनर्प्राप्त किया जा सके ।
API Indexing काम कैसे करती है ?
API Indexing डेटा को व्यवस्थित और अनुकूलित (optimize) करती है ताकि उसे तेज़ी से खोजा और एक्सेस किया जा सके। यह प्रक्रिया मुख्य रूप से निम्नलिखित चरणों में काम करती है:
- API विभिन्न स्रोतों जैसे डेटाबेस, वेबसाइट्स, या अन्य सिस्टम्स) से डेटा एकत्र करता है ।
- यह डेटा संरचित अर्ध-संरचित या असंरचित हो सकता है
एकत्रित किए गये डेटा को प्रोसेस किया जाता है, जिसमें निम्न शामिल होते हैं :
- डेटा सफाई : अनावश्यक या डुप्लीकेट डेटा को हटाना ।
- डेटा ट्रांसफॉर्मेशन : डेटा को एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट में बदलना
- टोकनाइजेशन : टेक्स्ट डेटा को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ना ।
- नॉर्मलाइजेशन : डेटा को एक समान फॉर्मेट में लाना।
3. Indexing निर्माण
- प्रोसेस किए गए डेटा को एक इंडेक्स सूची में व्यवस्थित किया जाता है ।
- इंडेक्स एक डेटा स्ट्रक्चर होता है जो डेटा को तेज़ी से खोजने में मदद करता है ।
4. डेटा स्टोरेज
- इंडेक्स किये गये डेटा को एक स्टोरेज सिस्टम (जैसे डेटाबेस, क्लाउड स्टोरेज, या फाइल सिस्टम) में सहेजा जाता है ।
- यह स्टोरेज सिस्टम डेटा को तेज़ी से Retrieve करने के लिये कस्टमाइज्ड होता है ।
5. Data Search and Retrieval
- जब कोई यूजर या सिस्टम डेटा खोजता है, तो API इंडेक्स का उपयोग करके डेटा को तेज़ी से ढूंढता है ।
- इंडेक्स के कारण, डेटा को पूरे डेटासेट को स्कैन किये बिना ही खोजा जा सकता है ।
6. अपडेट और मेंटेनेंस
- इंडेक्स को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है ताकि नये डेटा को शामिल किया जा सके और पुराने डेटा को हटाया जा सके ।
- इंडेक्स का Mmaintenance भी जरूरी होता है , ताकि यह Performance को प्रभावित न करे ।
API Indexing के महत्वपूर्ण जानकारी
- आपका ब्लॉग या वेबसाइट blogger.com या कस्टम CMS पर होस्ट होने चाहिये , अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट WordPress पर होस्ट है , तो इसका एक प्लगइन आता है जिसे आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- API Instant Indexing सर्विस उपयोग करने के लिये आपको एक ही ईमेल आईडी से अप्लाई करना होगा , जैसे कि : आपका ब्लॉग , गूगल ड्राइव , Google Search Console Dashboard , Google Console Developer और Google Colaboratory Dashboard , गूगल Colaboratory क्या है इसकी जानकारी अभी आपको आगे मिलेगी ।
- यदि आपने यह सभी Accounts अलग - अलग ईमेल आईडी से बनाया हुआ है , तब आपको Instant Indexing का उपयोग करने में समस्या आ सकती है , लेकिन आप कोशिश करें कि यह सारे एकाउंट्स एक ही जीमेल पर हों ।
Blogger Par API Indexing का उपयोग कैसे करें ?
Instant API Indexing का उपयोग आप blogger.com पर नहीं कर सकते , इसके लिये प्लगइन का इस्तेमाल किया जाता है और हम लोग API Indexing Plugin को Blogger Par अपलोड या इंस्टॉल नहीं कर सकते ।
लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है , क्योंकि आज हम , आप लोगों के लिये Instant Post API Indexing को blogger.com पर इस्तेमाल करने का एक बढ़िया तरीका लेकर आये हैं , जिसकी मदद से आप API Indexing को Blogger पर आसानी यूज कर सकते । API Indexing Plugin को Blogger पर यूज करने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई और वहीं से आप आपको Blogger के सभी Post लिंक्स को सबमिट करके Index करना होता है ।
Blog Post Index Ke Liye API Key Generate करें
Instant Post Indexing Ke Liye API Generate करने की पूरी कम्पलीट जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई हुई , लेकिन ध्यान रहे , यदि आपने API Key जनरेट करते समय , किसी एक भी स्टेप को मिस करते हैं , तो आपका API key काम नहीं करेगा , तो आपको इस बात का ध्यान रहे ।
स्टेप 1. API Key Generate करने के लिये आप ब्राऊजर में Google Developers Console की ऑफिशियल वेबसाइट console.cloud.google.com को ओपन करें ।
स्टेप 2. इसके बाद आप यहाँ अपने उस जीमेल आईडी की मदद से लॉगिन करें , जिस जीमेल पर आपका गूगल सर्च कंसोल , गूगल ड्राइव और ब्लॉगर का डैशबोर्ड बनाया है ।
स्टेप 3. उसके बाद आप यहाँ अपना Country को चुनें और नीचे टर्म्स को चेक मार्क करके Agree And Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 4. अब आप यहाँ ऊपर दी गई ऑप्शन Select a Project के ऊपर क्लिक करें और पॉपअप विंडो पर दी हुई ऑप्शन New Project के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
स्टेप 5. इसके बाद आप यहाँ प्रोजेक्ट का नाम टाइप करें , जो भी नाम आप रखना चाहते हैं और नीचे Create बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 6. प्रोजेक्ट क्रिएट कर लेने के बाद आप उस प्रोजेक्ट को सिलेक्ट करें ।
स्टेप 7. अब आप यहाँ लेफ्ट साइड में दी गई मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें और IAM and admin के ऑप्शन पर दी गई ऑप्शन Service accounts पर क्लिक कर दीजिये ।
स्टेप 8. यहाँ CREATE SERVICE ACCOUNT पर क्लिक करें ।
स्टेप 9. अब यहाँ अपने सर्विस अकाउन्ट का नाम टाइप करें इसके अलावा आप आप यहाँ अपने सर्विस अकाउंट का डिस्क्रिप्शन भी दे सकते हैं , उसके बाद नीचे CREATE AND CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 10. इसके बाद यहाँ Select a role के जस्ट साइड में दी गई आइकॉन पर क्लिक करके आप Owner को सिलेक्ट करें और नीचे CONTINUE के ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे DONE के बटन पर क्लिक करें ।
इतना स्टेप्स को कम्पलीट करते ही आपके सामने एक ईमेल आईडी दिखाई देगी , जो आपका सर्विस ईमेल आईडी है , इस ईमेल आईडी को कॉपी करके आपको नोटपैड पर सेव करके रख लेनी है क्योंकि इसके बिना API Key काम नहीं करेगा ।
स्टेप 11. अब आप अपने सर्विस ईमेल के सामने दी गई 3 डॉट्स पर क्लिक करके Manage Keys पर क्लिक करें ।
स्टेप 12. इसके बाद ADD KEY के जस्ट साइड में दी गई आइकॉन पर क्लिक करके Create new key के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 13. अब आप यहाँ JSON के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे CREATE के ऊपर क्लिक करें । इसके बाद यहाँ आपका API Key सुक्सीसफुल्ली जनरेट हो जायेगी और आपके कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर एक json file डाउनलोड हो जायेगी ।
ध्यान रहे इस फाइल को आप किसी सही जगह पर सेव करके रख लीजिये , क्योंकि इसके बिना आप कुछ भी नहीं कर सकेंगे ।
API Key Enable करें
API Key जनरेट कर लेने के बाद आपको API Key को इनेबल करना होता है , तभी आपका API Key काम करेगा ।
स्टेप 1. API Key Enable करने के लिये आप लेफ्ट साइड दी गई मेनू पर क्लिक करें और APIs and services के ड्राप डाउन मेनू में से आपको Enable APIs and services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 2. इसके बाद आप ENABLE APIS AND SERVICES के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 2. उसके बाद अगले पेज पर आपको Web Search Indexing API को खोजना है और Web Search Indexing API के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 3. अब यहाँ API Key को इनेबल करने का बटन मिलेगा , जिस पर क्लिक करके आपको अपने API Key को इनेबल कर लेनी है , इससे आपका API Key इनेबल हो जायेगा ।
इतना सब स्टेप कम्प्लीट करते ही यहाँ आपका Google Developers Console Tools का काम खतम हो जाता है । अब आपको आगे आपको का स्टेप्स फॉलो करना होगा ।
Search Console पर एडमिन बनायें
Instant Post Index कराने के लिये हमें गूगल कंसोल डेवलपर एडमिन को , गूगल सर्च कंसोल को कन्ट्रोल करने की अनुमति प्रदान करना होगा , तभी गूगल कंसोल डेवलपर हमारी पोस्ट को Instant Index कर पायेगा ।
स्टेप 1. गूगल सर्च कंसोल पर एडमिन ऐड करने के लिये आप गूगल सर्च कंसोल डैशबोर्ड को ओपन करें ।
स्टेप 2. उसके बाद आप लेफ्ट साइड मेनू पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद आप Users And Permissions के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
स्टेप 3. अब आप यहाँ ADD USER पर क्लिक करें और यहाँ उस ईमेल आईडी को टाइप करें , जिसे आपने Google Developers Console पर सर्विस ईमेल को बनाया था ।
स्टेप 4. इसके बाद आप परमिशन के ऑप्शन पर Owner को सिलेक्ट करें और नीचे ADD के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इतना सब करते ही आपने गूगल सर्च कन्सोल पर , गूगल डेवलपर एडमिन को अपनी सर्च कन्सोल डैशबोर्ड को पूरी तरह से कन्ट्रोल करने का अनुमति प्रदान कर दिया है , अब गूगल कन्सोल डेवलपर आपके सिंगल क्लिक करते ही आपके पोस्ट को गूगल पर Instant Indexing कर सकता है ।
Google Drive पर API File अपलोड करें
पिछले स्टेप्स पर हमने आप लोगों को JSON File को किसी सही जगह पर रखने के लिये बताया था , जिसे हम Google Developers Console पर API Key जनरेट करते समय एक JSON File डाउनलोड किया था । तो आप उस फाइल को अपने गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दीजिये ।
- गूगल ड्राइव पर JSON File अपलोड करने के लिये आप मोबाइल या अपने कम्प्यूटर पर एप्प या ब्राऊजर का इस्तेमाल कर सकते हैं । फाइल अपलोड करने के लिये आप drive.google.com पर जायें ।
- इसके बाद आप My Drive के फोल्डर को ओपन करें ।
- अब आप यहाँ फोल्डर बनाकर JSON File को अपलोड करना चाहते हैं तो आप फोल्डर बनाकर भी फाइल को अपलोड कर सकते हैं ।
- File Upload करने के लिये आप New के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- उसके बाद File Upload के ऑप्शन पर क्लिक करके आप JSON File को यहाँ अपलोड कर लीजिये ।
Google Colaboratory सेटअप करें
blogger.com पर API Indexing Plugin का उपयोग नहीं किया जा सकता । इसलिये हम यहाँ Google Colaboratory की मदद से Blogger Ke Post को Instant Index करने वाले हैं ।
Google Par Post Ko Index करने से पहले हमें Google Colaboratory को सेटअप करना होता है , तो यह सब कैसे करना है उसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि Instant Indexing के लिये आपको Google Colaboratory पर URL सबमिट करने का नोटबुक प्रोजेक्ट अपलोड करना होता है , और इस नोटबुक प्रोजेक्ट फाइल के बिना आप इंस्टेंट इंडेक्सिंग के लिये कोई भी URL सबमिट नहीं कर सकते ।
Notebook File Download करने के लिये नीचे दी गई बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 1. Google Colaboratory को सेटअप करने के लिये आप ब्राऊजर में colab.research.google.com को ओपन करें ।
स्टेप 2. इसके बाद मेनू में आपको File का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके Upload notebook के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. उसके बाद आपके सामने फाइल अपलोड करने का पेज ओपन होगा तो आप Browse पर क्लिक करके या Notebook File को यहाँ ड्रैग करके अपलोड कर लीजिये ।
इसके बाद आपके सामने नोटबुक का प्रोजेक्ट क्रिएट हो जायेगा । अब आपको यहाँ अपने उस गूगल ड्राइव अकाउन्ट को कनेक्ट करना होगा , जिस ड्राइव पर आपने JSON File को अपलोड किया है ।
स्टेप 4. गूगल ड्राइव को कनेक्ट करने के लिये आप प्ले आइकॉन पर क्लिक करें ।
स्टेप 5. इसके बाद आपके सामने Google Drive से कनेक्ट करने के लिये आपसे परमिशन मांगेगा , तो आप Connect to Google Drive के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 6. इसके बाद आप उस जीमेल अकाउन्ट को चुनें जिस अकाउन्ट पर आपने JSON File अपलोड किया है ।
स्टेप 7. अब यहाँ Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें और सारे परमिशन की अनुमति देकर आप दोबारा से Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
ध्यान रहे , प्ले आइकॉन के पहले ग्रीन चेक मार्क दिखाई देनी चाहिये , इसका मतलब है कि आपका ड्राइव गूगल कोलाब से जुड़ा हुआ है और यहाँ आपके गूगल ड्राइव की सभी फोल्डर और फाइल्स दिखाई देगी ।
स्टेप 8. इसके बाद आप Folder के आइकॉन पर क्लिक करें और My Drive के फोल्डर को ओपन करें ।
स्टेप 9. अब आप यहाँ उस फोल्डर को ओपन करें जिस फोल्डर पर आपने json file को अपलोड किया है ।
स्टेप 10. इसके बाद आपको json file के सामने 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा , जिस पर क्लिक करके आपको Copy path पर क्लिक करके फाइल की लोकेशन कॉपी कर लेनी है ।
स्टेप 11. उसके बाद आप यहाँ API_Path के ऑप्शन में डिफॉल्ट फाइल लोकेशन ऐड होगी , जिसे आपको डिलीट करके कॉपी किया हुआ फाइल की लोकेशन को पेस्ट कर देना है ।
स्टेप 12. फाइल की लोकेशन पेस्ट कर लेने के बाद आप प्ले आइकॉन पर क्लिक करें , इससे आपकी API File की लोकेशन कनेक्ट हो जायेगी साथ ही आपको और ध्यान रहे , यहाँ प्ले आइकॉन के पहले ग्रीन चेक मार्क दिखाई देना चाहिये ।
हमने यहाँ सुक्सीसफुल्ली Google Colaboratory को सेटअप कर लिया है , अब हम यहाँ पर अपने सभी पोस्ट को Google Par Instant Index करने के लिये URL को सबमिट कर सकते हैं ।
Instant Post Index Ke Liye URL Submit Kare
Instant Indexing URL Submit करने के लिये आप blogger.com का कोई भी एक पोस्ट का लिंक कॉपी करें ।
इसके बाद आप Google Colaboratory पर जाकर site url के ऑप्शन पर पोस्ट का url पेस्ट करके आप Play Icon पर क्लिक करें ।
इतना करते ही आपका पोस्ट URL गूगल सर्च इंजन पर इंडेक्स होने के लिये सबमिट हो जायेगी और पोस्ट का लिंक इन्डेक्स होने में 1 से 2 मिनट का समय लेता है और कभी - कभी 1 से 2 घण्टे का भी समय लग जाता है , तो इस तरीके से आप बिना किसी प्लगइन का इस्तेमाल करे यहाँ से अपने सभी पोस्ट और पेज को इंडेक्स करा सकते हैं ।
बस आपको इसी पेज पर आना है , Site URL के ऑप्शन पर पोस्ट या पेज का लिंक पेस्ट करके Play Icon पर क्लिक कर देना है , लेकिन ध्यान रहे , Play Icon के लेफ्ट साइड में ग्रीन टिक दिखाई देना चाहिये । यदि आपको यह ग्रीन टिक मार्क दिखाई नहीं देता है , इसका मतलब आपने हमारी द्वारा बताई गई हर एक - एक स्टेप में से किसी एक स्टेप को मिस किया है , आपके साथ ऐसा न हो इस बात का ध्यान रखें ।
WordPress Par API Indexing का उपयोग कैसे करें ?
API Indexing को WordPress पर उपयोग करना बहुत आसान होता है क्योंकि इसका प्लगइन मिलता है , जो आपको WordPress के प्लगइन सेक्शन पर आसानी से मिल जाता है ।
WordPress Par API Indexing यूज करने की पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
स्टेप 1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर लॉगिन करें ।
स्टेप 2. इसके बाद आप Plugin के ऑप्शन में जाकर Add New Plugin पर क्लिक करें ।
स्टेप 3. अब यहाँ आप API Indexing को सर्च करें ।
स्टेप 4. यहाँ API Indexing के अनेकों रिजल्ट दिखाई देंगे , लेकिन आपको वही प्लगइन Install करना है , जिसे Rank Math ने पब्लिश किया है और प्लगइन इनस्टॉल करके Plugin को Activate कर लेना है ।
स्टेप 5. प्लगइन इंस्टॉल कर लेने के बाद डैशबोर्ड पर आपको Rank Math का ऑप्शन दिखाई देगा जिस क्लिक करके आप Instant Indexing के ऊपर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 6. अब आप यहाँ Json file के ऑप्शन पर उस फाइल को अपलोड कर दीजिये जिसे हमने Google Developers Console से डाउनलोड किया था साथ ही नीचे दी गई ऑप्शन Posts Pages और Media इन तीनों को चेक मार्क करके नीचे Save Changes पर क्लिक करके इस सेटिंग को सेव कर लेनी है ।
स्टेप 7. इतना सब कर लेने के बाद आप ऊपर दी गई ऑप्शन Console के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 8. यहाँ डिफॉल्ट यूआरएल में आपके डोमेन का लिंक रहेगा , जिसे आपको डिलीट कर देनी है और इसकी जगह पर आपको पोस्ट का यूआरएल पेस्ट कर देनी है और नीचे Google: Publish/update URL को सिलेक्ट करके नीचे Send to API के बटन पर क्लिक कर देनी है ।
इतना सब करते ही आपका पोस्ट Instant Indexing के लिये सबमिट हो जायेगी और आपका पोस्ट कुछ मिनट बाद या फिर 1 से 2 घण्टे के अन्दर Google Search Engine पर Index हो जायेगा ।
तो इसी तरीके से आपको , सभी पोस्ट के लिंक को Instant Indexing के लिये सबमिट करना होगा ।
API Indexing के फायदे
API Indexing के बहुत से फायदे है जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है -
1. रियल-टाइम डेटा एक्सेस
- नए या अपडेट किए गए डेटा को तुरंत इंडेक्स करने से यूजर्स को सबसे ताज़ा जानकारी मिलती है ।
- यह रियल-टाइम एप्लिकेशन्स (जैसे स्टॉक मार्केट, न्यूज़ अपडेट, या ई-कॉमर्स) के लिये एक बढ़िया आइडिया है ।
- यूजर्स को अपडेटेड डेटा तुरंत मिलता है , जिससे उनका अनुभव बेहतर होता है।
- यह विशेष रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, सर्च इंजन, और सोशल मीडिया एप्लिकेशन्स के लिए महत्वपूर्ण है।
3. Search Engine Optimization (SEO)
- वेबसाइट्स के लिए, इंस्टेंट इंडेक्सिंग से नए कंटेंट को तुरंत सर्च इंजन में दिखाया जा सकता है ।
- यह SEO रैंकिंग को बेहतर बनाने और ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करता है ।
4. डेटा एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग
- फेश डेटा तुरंत उपलब्ध होने से एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग प्रक्रिया तेज़ और अधिक सटीक हो जाती है ।
- ई-कॉमर्स : नये प्रोडक्ट्स तुरंत सर्च और खोजे जा सकते हैं ।
-
न्यूज वेबसाइट : लेटेस्ट न्यूज तुरंत इंडेक्स होती हैं ।
-
ब्लॉग वेबसाइट : Blog Post और पेज Google Search Engine Par Fast Index होता है ।
-
फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म्स : स्टॉक मार्केट और एक्सचेंज डेटा रियल-टाइम में अपडेट होता है ।
-
सोशल मीडिया : नये पोस्ट और अपडेट तुरंत दिखाई देते हैं।
निष्कर्ष
API Instant Indexing आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिये एक पावरफुल टूल है , जो रियल-टाइम डेटा एक्सेस, सटीकता, और यूजर अनुभव को बेहतर बनाता है । API Indexing की मदद से आप Blog Post Ko Google Me Fast Index कर सकते ।
उम्मीद है कि आप को यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी । अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
RELATED POSTS
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Free Online Image Converter Tool Website Kaise Banaye
Republic Day Wishing Script Free Download 2025