Mobile Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye ? Internet Data Bechkar Paise Kamane Ke Tarike की पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
यदि आप जानना चाहते हैं , Mobile Internet Data Ko Sell Karke Paise Kaise Kamate Hai ? तो उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर बताई गई है । हम आपको यहाँ पर यह रिकमंड नहीं करते की आपको जो रोजाना 2GB प्रति दिन मिलता है , आप उसे टोटल ही Sell कर दो । कहने का मतलब यह है , कि आपको जो रोजाना डेटा मिलता है , उसे यूज करने के बाद कुछ डेटा बच जाता है , तो उसे आप Sell Karke Paise कमा सकते हो । तो आज के इस जानकारी पर हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप Apne Mobile Data Ko Sell Karke Paise Kaise कमा सकते हैं ?
Internet Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye ?
इंटरनेट डेटा सेल्ल करके पैसे कमाने के लिये पहले आपको Honeygain App को डाउनलोड कर लेना है , जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं । लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिये की Honeygain Application क्या है ? Honeygain Application काम कैसे करता है और यह कोई फ्रॉड तो नहीं है ?
Honeygain App क्या है ?
Honeygain एक प्लेटफॉर्म है , जिसके साथ आप अपना Internet Data Share Karke Paise कमा सकते हैं । जैसे कि : आपको रोजाना 2 या 3GB का डेटा मिलता है , और उसमें से आप एक जीबी डेटा ही यूज कर पाते हैं , तो आपका बाकी का डेटा एक्सपायर हो जाता है , तो आप उस डेटा को Honeygain Ke Sath Share Karke Paise बना सकते हैं । Paise Kamane Ka यह एक जेनुअल तरीका है , यह कोई फ्रॉड नहीं है लेकिन यह बहुत Slow है ।
इतना स्लो कि एक महीने में इससे 20 या 50 डॉलर ही कमा पायेंगे ।
Honeygain एप्पलीकेशन काम कैसे करता है ?
Honeygain आपके Mobile Data को कम्पनी के साथ शेयर करता है । जिसको वो बिजनेस के लिये और मार्केट रिसर्च के लिये यूज करते हैं । जब आप Honeygain एकाउंट क्रिएट करते हैं , तो 5 डॉलर का बोनस मिल जाता है , और जैसे ही आप 20 डॉलर इससे कमा लेते हैं , तो आप उसको Paypal के जरिये Withdrawal कर सकते हैं । तो एक Honeygain एकाउंट कैसे क्रिएट किया जाता है ? उसको पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
Download Honeygain Application
- Honeygain Application Download करने के लिये पहले आप honeygain.com पर जायें ।
- उसके बाद आपको यहाँ पर Download For Android का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद Honeygain एप्पलीकेशन आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगी , या तो आप इस एप्पलीकेशन को नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
- एप्पलीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये ।
Honeygain एप्प पर एकाउंट कैसे बनायें ?
- Honeygain पर एकाउंट बनाने के लिये पहले आप Honeygain एप्पलीकेशन को ओपन करें ।
- उसके बाद Terms And Conditions को एक्सेप्ट करें ।
- इसके बाद यदि आप इसका इंट्रोडक्शन देखना चाहते हैं , तो आप इसका इंट्रोडक्शन देख सकते हैं , अन्यथा नीचे Skip Introduction पर क्लिक करके इसे क्लोज कर सकते हैं ।
- उसके बाद आपको यहाँ पर अपने Mobile Data को यूज करने की परमिशन मांगेगा , तो आप Yes पर क्लिक कीजिये , और नीचे Mobile Data Limit सेट कीजिये कि आप एक दिन में कितना Data Sell करना चाहते हैं ।
- इसके बाद यहाँ पर आपको Mobile Battery Optimization को Disable करना होगा , नहीं तो यह Background में भी आपके Mobile Data को यूज करता रहेगा ।
तो आप आप Disable Battery Optimization के ऊपर क्लिक करें और Allow पर क्लिक करें । - उसके बाद आपको यहाँ पर SignUp का ऑप्शन मिल जाता है , आप SignUp के ऊपर क्लिक करें ।
- यहाँ पर आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एकाउंट क्रिएट करें ।
- इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक सेंड किया जायेगा , आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई कर लीजिये ।
इसके बाद यहाँ पर आपका डैशबोर्ड आ जायेगा , और आप यहाँ पर देख सकते हैं , आज आपने कितना Earning की है , और आज आपका कितना डेटा यूज हुआ है , और यदि आप चाहें तो अपने कंप्यूटर पर भी इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके ज्यादा Earnings कर सकते हैं ।
अब आपको यहाँ पर कुछ भी काम करने की जरूरत नहीं है , बैकग्राउंड में यह आपका इंटरनेट डेटा यूज करता रहेगा , जिससे आपकी यहाँ Earnings होती रहेगी । जैसे ही यहाँ आपकी 20 डॉलर कम्पलीट हो जायेगी , तो यही पर आपको Paypal में Withdrawal करने का बटन मिल जायेगा , तो आप इनको सीधे Paypal में Withdrawal कर सकते हैं ।
Conclusion
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ , कि अब आप जान गये होंगे , कि Mobile Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye जाते हैं ? Honeygain क्या है , और Honeygain काम कैसे करता है ?
यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं , तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।आ
RELATED POSTS
Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye - Shorts Video Dekhkar Paise Kamaye
Sandes App Kya Hai ? GIMS App का यूज कैसे करें