Hindi Sahayata » मोबाइल » Internet Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye

Internet Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye

internet data sell karke paise kamaye

Mobile Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye ? Internet Data Bechkar Paise Kamane Ke Tarike की पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।

यदि आप जानना चाहते हैं , Mobile Internet Data Ko Sell Karke Paise Kaise Kamate Hai ? तो उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर बताई गई है । हम आपको यहाँ पर यह रिकमंड नहीं करते की आपको जो रोजाना 2GB प्रति दिन मिलता है , आप उसे टोटल ही Sell कर दो । कहने का मतलब यह है , कि आपको जो रोजाना डेटा मिलता है , उसे यूज करने के बाद कुछ डेटा बच जाता है , तो उसे आप Sell Karke Paise कमा सकते हो । तो आज के इस जानकारी पर हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप Apne Mobile Data Ko Sell Karke Paise Kaise कमा सकते हैं ?

Internet Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye ?

इंटरनेट डेटा सेल्ल करके पैसे कमाने के लिये पहले आपको Honeygain App को डाउनलोड कर लेना है , जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल डेटा को बेचकर पैसे कमा सकते हैं । लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिये की Honeygain Application क्या है ? Honeygain Application काम कैसे करता है और यह कोई फ्रॉड तो नहीं है ?

Honeygain App क्या है ?

Honeygain एक प्लेटफॉर्म है , जिसके साथ आप अपना Internet Data Share Karke Paise कमा सकते हैं । जैसे कि : आपको रोजाना 2 या 3GB का डेटा मिलता है , और उसमें से आप एक जीबी डेटा ही यूज कर पाते हैं , तो आपका बाकी का डेटा एक्सपायर हो जाता है , तो आप उस डेटा को Honeygain Ke Sath Share Karke Paise बना सकते हैं । Paise Kamane Ka यह एक जेनुअल तरीका है , यह कोई फ्रॉड नहीं है लेकिन यह बहुत Slow है ।
इतना स्लो कि एक महीने में इससे 20 या 50 डॉलर ही कमा पायेंगे ।

Honeygain एप्पलीकेशन काम कैसे करता है ?

Honeygain आपके Mobile Data को कम्पनी के साथ शेयर करता है । जिसको वो बिजनेस के लिये और मार्केट रिसर्च के लिये यूज करते हैं । जब आप Honeygain एकाउंट क्रिएट करते हैं , तो 5 डॉलर का बोनस मिल जाता है , और जैसे ही आप 20 डॉलर इससे कमा लेते हैं , तो आप उसको Paypal के जरिये Withdrawal कर सकते हैं । तो एक Honeygain एकाउंट कैसे क्रिएट किया जाता है ? उसको पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।

Download Honeygain Application

  1. Honeygain Application Download करने के लिये पहले आप honeygain.com पर जायें ।
  2. उसके बाद आपको यहाँ पर Download For Android का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
  3. इसके बाद Honeygain एप्पलीकेशन आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जायेगी , या तो आप इस एप्पलीकेशन को नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
  4. एप्पलीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये ।

Honeygain एप्प पर एकाउंट कैसे बनायें ?

  1. Honeygain पर एकाउंट बनाने के लिये पहले आप Honeygain एप्पलीकेशन को ओपन करें ।
  2. उसके बाद Terms And Conditions को एक्सेप्ट करें ।
  3. इसके बाद यदि आप इसका इंट्रोडक्शन देखना चाहते हैं , तो आप इसका इंट्रोडक्शन देख सकते हैं , अन्यथा नीचे Skip Introduction पर क्लिक करके इसे क्लोज कर सकते हैं ।
  4. उसके बाद आपको यहाँ पर अपने Mobile Data को यूज करने की परमिशन मांगेगा , तो आप Yes पर क्लिक कीजिये , और नीचे Mobile Data Limit सेट कीजिये कि आप एक दिन में कितना Data Sell करना चाहते हैं ।
  5. इसके बाद यहाँ पर आपको Mobile Battery Optimization को Disable करना होगा , नहीं तो यह Background में भी आपके Mobile Data को यूज करता रहेगा ।
    तो आप आप Disable Battery Optimization के ऊपर क्लिक करें और Allow पर क्लिक करें ।
  6. उसके बाद आपको यहाँ पर SignUp का ऑप्शन मिल जाता है , आप SignUp के ऊपर क्लिक करें ।
  7. यहाँ पर आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपना एकाउंट क्रिएट करें ।
  8. इसके बाद आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक सेंड किया जायेगा , आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई कर लीजिये ।

इसके बाद यहाँ पर आपका डैशबोर्ड आ जायेगा , और आप यहाँ पर देख सकते हैं , आज आपने कितना Earning की है , और आज आपका कितना डेटा यूज हुआ है , और यदि आप चाहें तो अपने कंप्यूटर पर भी इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके ज्यादा Earnings कर सकते हैं ।

अब आपको यहाँ पर कुछ भी काम करने की जरूरत नहीं है , बैकग्राउंड में यह आपका इंटरनेट डेटा यूज करता रहेगा , जिससे आपकी यहाँ Earnings होती रहेगी । जैसे ही यहाँ आपकी 20 डॉलर कम्पलीट हो जायेगी , तो यही पर आपको Paypal में Withdrawal करने का बटन मिल जायेगा , तो आप इनको सीधे Paypal में Withdrawal कर सकते हैं ।

Conclusion

तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ , कि अब आप जान गये होंगे , कि Mobile Data Sell Karke Paise Kaise Kamaye जाते हैं ? Honeygain क्या है , और Honeygain काम कैसे करता है ?
यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं , तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।आ

Add a Comments

  • People and smileys emojis
    Animals and nature emojis
    Food and drinks emojis
    Activities emojis
    Travelling and places emojis
    Objects emojis
    Symbols emojis
    Flags emojis

All comments will be moderated before being published.

RELATED POSTS